जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बर्फबारी के बीच एक बड़ा हादसा टल गया. मंगलवार देर रात सोनमर्ग पर्यटन स्थल पर अचानक भीषण हिमस्खलन हुआ, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें पहाड़ से बर्फ का विशाल सैलाब नीचे की ओर आता दिख रहा है. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, हालांकि प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है.
यह हिमस्खलन मंगलवार रात करीब 10 बजकर 12 मिनट पर मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले स्थित सोनमर्ग में हुआ. अचानक पहाड़ से खिसकी बर्फ की विशाल दीवार ने नीचे मौजूद कई इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागते नजर आए. हिमस्खलन की तीव्रता सीसीटीवी फुटेज में साफ देखी जा सकती है.
घटना का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन और आपदा प्रबंधन एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं. फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे कुछ ही सेकंड में बर्फ का तेज बहाव पूरी रफ्तार से नीचे आया और रास्ते में मौजूद ढांचों को ढक लिया. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों की सतर्कता और देर रात का समय होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई.
सोनमर्ग में हिमस्खलन ऐसे समय हुआ है, जब कश्मीर घाटी में ताजा बर्फबारी ने सामान्य जीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा श्रीनगर एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे सैकड़ों पर्यटक घाटी में फंस गए हैं.
यहां देखें वीडियो
#CCTV footage captures the moment an #Avalanche strikes the #Sonamarg area, highlighting the intensity of ongoing harsh weather conditions.#Avalanche #Sonamarg pic.twitter.com/83X9rG3Tkq
— Upma Sharma (@UpmaSharma2608) January 27, 2026
अधिकारियों के अनुसार, नेवीग टनल और बनिहाल क्षेत्र में भारी बर्फ जमा होने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-44 को बंद करना पड़ा. श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 58 उड़ानें, जिनमें आगमन और प्रस्थान दोनों शामिल हैं, रद्द कर दी गईं. लगातार बर्फ गिरने से रनवे असुरक्षित हो गया था, जिसके चलते उड़ान संचालन रोकना पड़ा.
जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने 11 जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है. गांदरबल जिले में 2,000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों के लिए हाई डेंजर अलर्ट घोषित किया गया है. वहीं, अनंतनाग, बांदीपोरा, बारामुला, कुपवाड़ा सहित कई जिलों में मध्यम स्तर का खतरा बताया गया है. मौसम विभाग ने अगले दिन भी हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है.