मुंबई: दक्षिण मुंबई के खेतवाड़ी इलाके में स्कूल बस ड्राइवर की लापरवाही से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. इस हादसे में एक साल के मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी 68 साल की दादी गंभीर रूप से घायल हो गईं. यह घटना मंगलवार दोपहर करीब 12.15 बजे निर्मल निकेतन बिल्डिंग के सामने हुई. हादसे के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई और लोग गहरे सदमे में चले गए.
मिली जानकारी के अनुसार चंद्रकला शिवराम व्यास अपनी पोती को स्कूल बस में चढ़ाने के लिए आई थीं. उस समय उनका एक साल का पोता उनकी गोद में सो रहा था. पोती बस में चढ़ चुकी थी और दादी सड़क पार कर रही थीं. इसी दौरान बस चालक ने बिना ध्यान दिए बस आगे बढ़ा दी. बस ने दादी और बच्चे को कुचल दिया.
मुंबई में स्कूली बस ने ही दो बच्चों और उनकी
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) January 28, 2026
अभिभावक को कुचल दिया! एक बच्चे की मौत हो गई दूसरा घायल है। अभिभावक भी बस के नीचे आ गई और वो भी गंभीर रूप से घायल है।
मैं जानता हूं कि ये भारत है अमेरिका नहीं लेकिन फिर भी ये लिख रहा हूं कि जब भी अमेरिका जाता हूं, देखता हूं और आप भी… pic.twitter.com/RHcmGOUmEp
हादसे में मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. दादी को गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया, जबकि दादी की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है.
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े. लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. इस हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर लोग गुस्से और दुख दोनों का इजहार कर रहे हैं.
पुलिस ने स्कूल बस चालक संभाजी वाखरे उम्र 46 साल को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने चालक का ब्लड सैंपल लिया है ताकि यह जांच हो सके कि वह नशे में तो नहीं था. रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि चालक पिछले 10 साल से इसी बस को चला रहा था.
पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज भी जब्त कर लिया है. डी बी मार्ग पुलिस मामले की जांच कर रही है. चालक के खिलाफ लापरवाही से मौत और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत खतरनाक ड्राइविंग का मामला दर्ज किया जा सकता है.
इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में है. चंद्रकला व्यास के बेटे की खेतवाड़ी इलाके में सिरेमिक्स की दुकान है. छोटी पोती इस हादसे में सुरक्षित बच गई, लेकिन परिवार पर इस दर्दनाक घटना का गहरा असर पड़ा है.