Viral Video: आजकल के डिजिटल युग में मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है, लेकिन इसकी लत कई बार हमारे रिश्तों और परिवारिक जीवन को प्रभावित करती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां ने अपनी बेटी को मोबाइल की लत से उबारने के लिए एक ऐसा अनोखा तरीका अपनाया कि अब शायद ही वह अपनी मां के सामने फोन को हाथ लगाएगी.
वीडियो में दिखाया गया है कि एक लड़की खाने की मेज पर बैठी हुई है और पूरा ध्यान अपने मोबाइल फोन पर लगाए हुए है. वह खाना खाते समय भी फोन पर ध्यान दे रही है, जिससे उसकी मां को गुस्सा आ जाता है. तभी मां एक चुटकुले जैसी हरकत करती है और अपने बेटी के चेहरे पर ही फोन को टेप से चिपका देती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मां फोन को बेटी के चेहरे पर चारों ओर टेप से चिपका देती है, ताकि उसे अपनी आदत का एहसास हो सके.
Mom of the year 😂😂 pic.twitter.com/SGOXpFT8Es
— Awesome Videos ❤️ (@Awesomevideos07) July 1, 2025
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Awesomevideos07 नामक अकाउंट से शेयर किया गया था, जिसे अब तक साढ़े सात मिलियन यानी 75 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और करीब 91 हजार लोगों ने इसे लाइक किया है.
इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर लोगों कमेंट पर कमेंट किए जा रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'यह मां तो जीनियस है! बच्चों को फोन की लत से बचाने के लिए ऐसे ही सख्त कदमों की जरूरत है.' वहीं दूसरे यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, 'इससे पहले कि मेरी मां यह वीडियो देख ले, इसे जल्दी से डिलीट कर दो!'