कोलकाता के अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की दर्दनाक वारदात ने देश को शर्मसार कर दिया है. चारों ओर इस घटना को लेकर चर्चा हो रही है. ऐसे में लड़कियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में भारत की एक फेमस ट्रैवल इंफ्लूएंसर तान्या खानिजो के एक पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. इस पोस्ट को देख कर लगता है कि तान्या ने ना सिर्फ इस घटना का विरोध किया बल्कि भारत के खिलाफ एडवाइजरी ही जारी कर दी हो.
तान्या ने अपने ट्वीट में लिखा, 'भारत में औरतों की सुरक्षा का बुरा हाल है. विदेश में रह रही सभी महिला दोस्तों से मेरा गंभीर निवेदन है. यहां मत आइये जब तक कि हमारे नेता महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण बनाने के मुद्दे को गंभीरता से नहीं लेते.किसी भी कीमत पर भारत न आएं'.
तान्या के पोस्ट पर लोग काफी भड़क गए और उन पर देश को बदनाम करने का आरोप लगाने लगे. लोग का कहना है कि तान्या देश को बदनाम कर रही है. वहीं एक यूजर ने लिखा, 'तुम्हें खुद को भारतीय कहने में शर्म आनी चाहिए. ये घटना देश के सबसे शांत राज्य में हुई है, जहां कि मुख्यमंत्री भी एक महिला है. महिला की सुरक्षा को लेकर तुम पूरे देश को गाली नहीं दे सकते'.
Safety standards for women in India are horrible. My sincere request to all my women friends abroad. Please don’t travel here unless our dear leadership seriously creates a safer environment for women. Please avoid coming to India at all costs! #kolkata #RGKarHospital…
— Tanya Khanijow (@TanyaKhanijow) August 12, 2024
वहीं तान्या ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, क्योंकि ऐसा ही है, जबतक हम ध्यान नहीं देंगे, मुझे नहीं लगता कि कुछ भी बदलेगा. मैंने खुद लगभग देश के हर हिस्से में शोषण झेला है. हमारा समाज महिलाओं के मामले में फेल है. जब तक कोई कड़ा एक्शन नहीं लिया जाएगा. हम सुरक्षित महसूस नहीं करेंगे. इस दौरान तान्या लगातार लोगों के ट्वीट्स का जवाब देती रही.
You should be ashamed of yourself calling an Indian. The incident happened in one of the most peaceful states in India where a woman is a chief minister and she is the torch-bearer of democracy and you start abusing the whole of India for being unsafe for women!
— Shantiswarup (ଶାନ୍ତିସ୍ବରୂପ) (@shantiswarup4u) August 13, 2024
People should…
बता दें कि हाल ही में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कालेज में दरिंदगी और हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गई. नाइट ड्यूटी में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है. फिलहाल घटना के खिलाफ लोग सड़कों हैं हर कोई इस घटना का विरोध कर रहे हैं. डॉक्टर के रेप मर्डर के खिलाफ कोलकाता में जाती प्रदर्शन बुधवार रात को हिंसक हो गया. यहां 'रिक्लेम द नाइट' नाम से प्रदर्शन किया जा रहा था. तभी अचानक भीड़ पहुंच गई, भीड़ ने पहले वाहनों में तोड़ फोड़ की, फिर पुलिस पर पत्थर फेंके. इसके बाद भीड़ अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भी घुसी और यहां भी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया.
Ok ! Dont Come !! Where is Women Safety in Whole World ?
— Anurag Tyagi (@TheAnuragTyagi) August 13, 2024