menu-icon
India Daily

'ओ स्त्री भारत मत आना,' इस इन्फुलएंसर के ट्वीट पर मचा बवाल

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. जहां एक भारतीय इंफ्लूएंसर तान्या खानिजो कोलकाता कांड को लेकर ना सिर्फ इस घटना का विरोध किया बल्की भारत के खिलाफ एडवाइजरी ही जारी कर दिया. दरअसल तान्या ने इस पोस्ट में लोगों से भारत ना की अपील की है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Taniyatanya khanijow
Courtesy: Social Media

कोलकाता के अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की दर्दनाक वारदात ने देश को शर्मसार कर दिया है. चारों ओर इस घटना को लेकर चर्चा हो रही है. ऐसे में लड़कियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में भारत की एक फेमस ट्रैवल इंफ्लूएंसर तान्या खानिजो के एक पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. इस पोस्ट को देख कर लगता है कि तान्या ने ना सिर्फ इस घटना का विरोध किया बल्कि भारत के खिलाफ एडवाइजरी ही जारी कर दी हो.

तान्या ने अपने ट्वीट में लिखा, 'भारत में औरतों की सुरक्षा का बुरा हाल है. विदेश में रह रही सभी महिला दोस्तों से मेरा गंभीर निवेदन है. यहां मत आइये जब तक कि हमारे नेता महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण बनाने के मुद्दे को गंभीरता से नहीं लेते.किसी भी कीमत पर भारत न आएं'.

'भारतीय कहने में शर्म आनी चाहिए...'

तान्या के पोस्ट पर लोग काफी भड़क गए और उन पर देश को बदनाम करने का आरोप लगाने लगे. लोग का कहना है कि तान्या देश को बदनाम कर रही है. वहीं एक यूजर ने लिखा, 'तुम्हें खुद को भारतीय कहने में शर्म आनी चाहिए. ये घटना देश के सबसे शांत राज्य में हुई है, जहां कि मुख्यमंत्री भी एक महिला है. महिला की सुरक्षा को लेकर तुम पूरे देश को गाली नहीं दे सकते'.

'हम सुरक्षित महसूस नहीं करेंगे..'

वहीं तान्या ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, क्योंकि ऐसा ही है, जबतक हम ध्यान नहीं देंगे, मुझे नहीं लगता कि कुछ भी बदलेगा. मैंने खुद लगभग देश के हर हिस्से में शोषण झेला है. हमारा समाज महिलाओं के मामले में फेल है. जब तक कोई कड़ा एक्शन नहीं लिया जाएगा. हम सुरक्षित महसूस नहीं करेंगे. इस दौरान तान्या लगातार लोगों के ट्वीट्स का जवाब देती रही.

 

क्या है कोलकाता कांड?

बता दें कि हाल ही में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कालेज में दरिंदगी और हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गई. नाइट ड्यूटी में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है. फिलहाल घटना के खिलाफ लोग सड़कों हैं हर कोई इस घटना का विरोध कर रहे हैं. डॉक्टर के रेप मर्डर के खिलाफ कोलकाता में जाती प्रदर्शन बुधवार रात को हिंसक हो गया. यहां 'रिक्लेम द नाइट' नाम से प्रदर्शन किया जा रहा था. तभी अचानक भीड़ पहुंच गई, भीड़ ने पहले वाहनों में तोड़ फोड़ की, फिर पुलिस पर पत्थर फेंके. इसके बाद भीड़ अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भी घुसी और यहां भी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया.