Millipedes Viral Video: सांप एक मांसाहारी जानवर हैं. वे खरगोश, पक्षी, कीड़े, मेंढक, मछली या केंचुए का शिकार करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी कनखजूरा को सांप का शिकार करते हुए देखा है? दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कनखजूरा, सांप का शिकार कर रहा होता है. चलिए इस वायरल वीडियो पर नजर डालते हैं.
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है जहां कनखजूरा ने सांप को पकड़कर उसे निगलते हुए नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखकर यूजर्स चौंक गए हैं कि कनखजूरा इतने शक्तिशाली होते हैं.
Oooh No !!🙄 pic.twitter.com/X1TigYPTEj
— Zoom Afrika (@zoomafrika1) August 14, 2024Also Read
सांप और कनखजूरा का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया गया है. वीडियो के शुरुआत देखा जा सकता है कि सांप ने कनखजूरा ने दबोच लिया होता है और इसे डसने की कोशिश कर रहा होता है. इस दौरान कनखजूरा बचते हुए नजर आता है. थोड़ी देर बाद दोनों आपस में लड़ने लग जाते हैं. थोड़ी देर वीडियो में दिखाई देता है कि कनखजूरे ने सांप को दबोचकर उसका शिकार करने लग जाता है.
इस वायरल वीडियो को देखकर सब हैरान हैं कि कनखजूरा इतना शक्तिशाली होता है. इस वीडियो को @zoomafrika1 नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर अब तक 3 मीलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किया है. इस यूजर ने लिखा, "क्या कनखजूरा इतने खतरनाक होते हैं." दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "फाइनल बॉस फाइट", तीसरे यूजर ने लिखा, "इसी वजह से इसे वाइल्ड लाइफ कहा जाता है"