menu-icon
India Daily

'तुम हलाला की औलाद...' बोलकर कैब से उतारने वाले ड्राइवर ने बताया उस दिन क्या हुआ था, पढ़ें पूरी बात

Viral News: ऊबर कैब के एक ड्राइवर ने कुछ दिन पहले अपनी कार में बैठे पैसेंजर्स को भला-बुरा कहते हुए रास्ते में ही उतार दिया था. अब इस ड्राइवर ने सामने आकर बताया है कि उस दिन क्या हुआ था और किस बात पर उसे इतना गुस्सा आ गया कि उसने इन दोनों को रास्ते में ही उतार दिया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Cab Driver
Courtesy: Social Media

कुछ दिनों पहले देश की राजधानी दिल्ली में एक कैब ड्राइवर ने पैसेंजर्स को बीच रास्ते में उतार दिया था. इतना ही नहीं, उसने पैसेंजर्स को 'हलाला की औलाद और पाकिस्तान' तक कह दिया था. वीडियो बनाने वाली लड़की ने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट भी डाले थे लेकिन बाद में उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिए थे. इस मामले में कोई पुलिस कार्रवाई तो नहीं हुई लेकिन सोशल मीडिया पर यह मामला खूब चर्चा का विषय बना था. अब इस घटना में शामिल रहे कैब ड्राइवर ने सामने आकर पूरी घटना के बारे में पक्ष रक्षा है. कैब ड्राइवर ने बताया है कि आखिर किस बात के लिए उसने इन दोनों को कैब से उतार दिया था. अब कैब ड्राइवर गौरव शर्मा का यह बयान वायरल हो रहा है.

यह मामला कई दिन पहले का है. इस मामले में ऊबर और दिल्ली पुलिस ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. हालांकि, कैब ड्राइवर का दावा है कि ऊबर ने उस लड़की की आईडी को अपने ऐप से बंद कर दिया है. फिलहाल, इस घटना के बाद से उस लड़के का कुछ पता नहीं चला है जो लड़की के साथ कैब में मौजूद था. लड़की ने पहले तो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी लेकिन बाद में अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिया.

अब ड्राइवर ने रखा अपना पक्ष

इस घटना के बारे में कैब ड्राइवर गौरव शर्मा ने बताया, 'यह घटना 9 अगस्त की रात में लगभग 12 बजे के आसपास की है. ग्रेटर कैलाश से मुझे राइड मिली थी. वहां से यह लड़की और उसका दोस्त हाथ में सिगरेट लेकर कार में बैठे और शायद उनके हाथ में ड्रिंक थी. शायद ये दोनों पहली या दूसरी बार मिले थे तो लड़का उस लड़की को इम्प्रेस करने के लिए बोल रहा था कि मुझे दिल्ली के लोगों से डर लगता है, दिल्ली में कोई शरीफ नहीं है, बहुत ही घटिया लोग हैं यहां के. मैंने उनको बोला कि सर आप अपने शब्दों पर थोड़ा कंट्रोल करिए. इस पर लड़की ने कहा कि आप गलत सुन रहे हैं. इन्होंने ये बोला है कि दिल्ली के लोग मतलबपरस्त हैं.'

ड्राइवर गौरव शर्मा ने आगे कहा, 'इन लोगों ने पीछे से मेरा वीडियो भी बनाया. मैं इनकी बातों पर ऐतराज कर रहा था कि लड़की ने कहा कि हिंदुस्तान तो है ही एटम बम, कब फट जाए कुछ नहीं पता. इस पर गुस्सा होकर इन दोनों को मैंने कैब से उतारा है. ये चीज इन्होंने नहीं चलाया. इनको मैंने मेनरोड पर उतारा. किसी सुनसान रास्ते पर नहीं उतारा. फिर ये लोग चिल्लाने लगे और मोदी का इंडिया कहने लगे तब मैंने इनके खिलाफ कुछ ऐसे शब्द कहे.'

ड्राइवर का कहना है कि ऊबर की तरफ से उनको फोन भी आया था और पूरा मामला जानने के बाद ऊबर ने लड़की का अकाउंट ही बंद कर दिया है. ड्राइवर गौरव का यह भी कहना है कि इन लोगों ने भारत की इतनी बुराई की है कि मैं बता भी नहीं सकता, मैंने खुद को बहुत कंट्रोल किया, मैंने कोई गालीगलौज भी नहीं की. उन्होंने कहा, 'मैंने गुस्से में एकाध शब्द बोले थे, उसके लिए भी मैं माफी मांगता हूं.'

लड़की ने क्या कहा था?

यह वीडियो पोस्ट करने वाली लड़की ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा था, 'एक कार्यक्रम के दौरान मिले दोस्त के साथ मैं कैब से लौट रही थी. वह अपने परिवार के बारे में बता रहा था कि कैसे वे लोग पाकिस्तान में रहते हैं और कभी-कभी ऑडियो या वीडियो कॉल करते हैं. वह पिछली बार बहुत समय पहले पाकिस्तान गया था. उसने कहा कि उसे वहां की बोली और तहज़ीब पसंद है और दिल्ली के लोग थोड़े मतलबपरस्त होते हैं. ड्राइवर सर यह सब सुन रहे थे. अचानक उन्हें हमें पाकिस्तानी बताकर रास्ते में उतार दिया और पूरे पैसे ले लिए.'