menu-icon
India Daily

'अल्लाह का मोबाइल नंबर क्या है,' मौलाना ने ये क्या बता डाला?

सोचिए कि भगवान का भी मोबाइल नंबर होता होगा क्या? आम आदमी को भले ही न पता हो, पता नहीं कैसे एक मौलवी को पता चल गया है. उसने नंबर भी बताया है.

auth-image
India Daily Live
Maulana Sohrab Kalkattavi
Courtesy: Social Media

दुनिया में किसी के पास भगवान का फोन नंबर है क्या? आप कहेंगे कि साधना, जप और तप के बाद ही कोई ईश्वर के संपर्क में आता है, वे सीधे किसी को न तो दर्शन देते हैं, न ही फोन नंबर. लेकिन भाई दुनिया वीरों से खाली थोड़े ही है. दुनिया में एक से बढ़कर एक ज्ञानी लोग हैं. एक मौलवी का वीडियो वायरल हो रहा है, जो अल्लाह का नंबर बांट रहा है. किसी जलसे में लोगों से मौलवी पूछ रहा है कि अल्लाह से बात करनी है, मोबाइल नंबर लोगे? मौलाना यहीं नहीं रुका. उसने अल्लाह का नंबर भी बांट दिया. ये मौलाना कोई और नहीं बल्कि चर्चित मौलाना सोहराब कलकत्तवी हैं, जिनकी तकरीरें जमकर वायरल होती हैं.

मौलाना भीड़ से तीन-चार बार सवाल करता है. पूछता है, 'अल्लाह से बात करना चाहते हो तुम लोग. मोबाइल नंबर दे अल्लाह का. अल्लाह का नंबर क्या है. इंसा अल्लाह अल्लाह का नंबर चाहिए. लिखो. पहले लिखो 4, उसके बाद 1, उसके बाद 2, उसके बाद 8, उसके बाद 1 उसके बाद 7.' मौलाना ने अल्लाह का फोन नंबर ही 4128717 बता दिया. यह क्लिप अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.


वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.

आमिर खान की एक फिल्म आई थी. फिल्म का नाम था 'पीके.' धर्म के ठेकेदारों की पोल खोलने वाली इस फिल्म के कई डायलॉग ऐसे हैं जो सबकी जुबान पर चढ़े हैं. इसी फिल्म के एक सीन में आमिर ने 'फिरकी' और रॉन्ग नंबर का जिक्र किया था. अब मौलाना साहेब भीड़ की फिरकी ले रहे हैं और रॉन्ग नंबर बांट रहे हैं. लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

क्या है लोगों का रिएक्शन?
कुछ लोगों ने मौलवी के बयान पर नाराजगी जाहिर की, कुछ लोगों ने लिखा कि ऐसा बोलना गलत है और इस्लाम के खिलाफ है. एक यूजर ने इन नंबर्स का मतलब समझा दिया. असद हाशमी नाम के एक यूजर ने लिखा, 4 का मतलब फाजिर होता है, 12 का मतलब जुहर होता है, 8 का मतलब अस्र होता है, 7 का मतलब होता है मगरिब और इसा का मतलब होता है 17. ये नमाज से जुड़े हैं.' अगर आप नमाज अदा करेंगे तो अल्लाह से जुड़े रहेंगे. कुछ यूजर्स ने लिखा कि सॉरी रॉन्ग नंबर. कुछ लोगों ने कहा है कि ये बेहद गलत है.