menu-icon
India Daily

शराब लेने ठेके पहुंचे शख्स की गर्दन दुकान की ग्रिल में फंसी, वीडियो में देखें कैसे ’यमराज’ के आने से पहले बची जिंदगी

Viral Video: छत्तीसगढ़ से वायरल हुए एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, जिसमें एक शख्स शराब की दुकान के बंद काउंटर से बोतल हथियाने की कोशिश में लोहे की ग्रिल में फंस गया. यह वीडियो न केवल लोगों के बीच हंसी का पात्र बना है, बल्कि यह भी दिखाता है कि नशे की हालत में इंसान कितनी अजीब हरकतें कर सकता है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Viral Video
Courtesy: Social Media

Viral Video: शराब की लत इंसान से क्या-क्या करवा सकती है, यह हमने फिल्मों में तो खूब देखा, लेकिन असल जिंदगी का एक ऐसा वाकया सामने आया है, जो हंसी और हैरानी दोनों का सबब बन गया. छत्तीसगढ़ से वायरल हुए एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, जिसमें एक शख्स शराब की दुकान के बंद काउंटर से बोतल हथियाने की कोशिश में लोहे की ग्रिल में फंस गया. यह वीडियो न केवल लोगों के बीच हंसी का पात्र बना है, बल्कि यह भी दिखाता है कि नशे की हालत में इंसान कितनी अजीब हरकतें कर सकता है.

आइए, इस वायरल वीडियो और इसके पीछे की कहानी को विस्तार से जानते हैं.शराब के लिए बेताबी ने बनाया तमाशाइंस्टाग्राम पर @chattisgarh_fanny_torr द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में एक शख्स को शराब की बोतल पकड़े हुए देखा जा सकता है, जो लोहे की ग्रिल में बुरी तरह फंसा हुआ है. 

शराब की दुकान की ग्रिल में फंसा शख्स का सिर

बताया जा रहा है कि यह शख्स, जो संभवतः नशे में था, बंद दुकान से एक और बोतल चुराने की कोशिश कर रहा था. उसने अपना सिर ग्रिल के बीच डाला, लेकिन बाहर निकालने में असफल रहा. वीडियो में वह अपनी हालत से परेशान नजर आता है, लेकिन बोतल को पकड़े रखने की उसकी जिद देखकर लोग हैरान हैं. आसपास मौजूद लोगों ने उसकी मदद की और धीरे-धीरे उसे ग्रिल से निकाला. इस घटना का स्थान और तारीख स्पष्ट नहीं है, लेकिन इसे छत्तीसगढ़ का बताया जा रहा है.

हंसी और मदद का अनोखा संगम

वीडियो में शुरू में आसपास के लोग इस नजारे पर हंसते हुए दिखते हैं और कुछ लोग तो मोबाइल से वीडियो बनाने लगते हैं. लेकिन जैसे ही उन्हें एहसास हुआ कि शख्स वाकई मुश्किल में है, लोग उसकी मदद के लिए आगे आए. कुछ ने ग्रिल को खींचने की कोशिश की, तो कुछ ने हथौड़ा लाने की सलाह दी. एक शख्स ने लगातार कोशिश करके उसे आजाद कराया. मजेदार बात यह रही कि इस पूरे हंगामे के बीच शराबी ने अपनी बोतल को एक पल के लिए भी नहीं छोड़ा. एक यूजर ने टिप्पणी की, 'सिर बाहर निकालने की कोशिश में एक पल के लिए भी उसकी पकड़ ढीली नहीं हुई! समर्पण!'

वायरल वीडियो पर लोगों का रिएक्शन

सोशल मीडिया पर मचा बवालयह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया और अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं. X पर @mannkaurr1 द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को 134K से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यूजर्स ने इस पर मजेदार रिएक्शन साझा किए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'दारू का चक्कर बाबू भैया!' वहीं, दूसरे ने तंज कसते हुए कहा, 'दारू पीने से पहले सोचना चाहिए था भाई!' तीसरे यूजर ने सुझाव दिया, 'उन्हें लोहे को मोड़ने और फिर से सीधा करने के लिए वाहन जैक का उपयोग करना चाहिए था.' कुछ यूजर्स ने इस घटना को हल्के-फुल्के अंदाज़ में लिया, तो कुछ ने इसे शराब की लत का गंभीर परिणाम बताया.