रूस-यूक्रेन के बीच एक ऐसी खबर आ रही है जो कीव के लिए तगड़ा झटका है. गुरुवार को उसके खुफिया अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्या की वारदात का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे यूक्रेनी जासूस को टारगेट कर उसकी हत्या की गई. इस हत्याकांड की जांच अधिकारियों ने शुरू कर दी है.
यूक्रेन की सुरक्षा सेवा (एसबीयू) के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हम ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं उनकी हत्या की वजह क्या है? सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने अपार्टमेंट से बाहर निकलता हुआ दिखाई देता है. उसके पास दो बैग हैं और वह पास खड़ी कार के अंदर घुसने की कोशिश करता है.
जैसे ही वो गाड़ी में बैठने की कोशिश करते हैं तभी एक नकाबपोश व्यक्ति उस शख्स के पास आता है और उन्हें करीब से गोली मार देता है. इसके बाद वह व्यक्ति तुरंत जमीन पर गिर जाता है. इसके बाद आरोपी फिर से गोली चलाता है और बंदूक को अपने शॉर्ट्स में डालता है. इसके बाद वो सड़क पर दूसरी दिशा में फरार हो जाता है.
यूक्रेनी मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मारे गए अधिकारी कर्नल इवान वोरोनिच हैं. वो यूक्रेन की सुरक्षा सेवा के 16 वें विभाग के प्रथम डिवीजन के प्रभारी थे. वह सुरक्षा मिशन, विशेष अभियान और आतंकवाद-रोधी जैसे उच्च-स्तरीय गतिविधियों से निपेटने में विशेषज्ञ थे. आप पता होगा कि रूस के एक वरिष्ठ सैन्य जनरल यारोस्लाव मस्कालिक की मौत तीन महीने पहले मॉस्को में एक कार विस्फोट में हुई थी. ये खौफनाक वारदात रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गए घातक हमले के एक दिन बाद हुई.
🚨💀 📹 HIGH-RANKING UKRAINIAN OFFICER TASKED WITH TERROR ATTACKS IN RUSSIA SHOT DEAD IN KIEV
— Sputnik (@SputnikInt) July 10, 2025
Ivan Voronich, key figure behind sabotage missions in Russia, was shot dead in central Kiev this morning. pic.twitter.com/tsADQ7PIoS
रूस ने यूक्रेन पर हमले अचानक तेज कर दिए हैं. 8 जुलाई को रूस के 728 से अधिक ड्रोन और 13 बैलिस्टिक मिसाइलों ने यूक्रेन के विभिन्न शहरों पर हमले किए. इसे साल 2022 में दोनों देशों के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से सबसे बड़ा रूसी हवाई हमला बताया गया. गुरुवार को रूसी हवाई हमले में कीव में कम से कम दो लोग मारे गए और 16 घायल हो गए.