menu-icon
India Daily

Son of Sardaar 2 Trailer: सन ऑफ सरदार 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, अजय देवगन का पंजाबी स्वैग, मस्ति में कसा पाकिस्तान पर तीखा तंज

Son of Sardaar 2 Trailer: 'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर 11 जुलाई 2025 को रिलीज हो गया है, और यह दर्शकों को हंसी, एक्शन और पंजाबी मस्ती का एक धमाकेदार कॉकटेल देने का वादा करता है. अजय देवगन के जस्सी रंधावा के किरदार ने 2012 की सुपरहिट फिल्म 'सन ऑफ सरदार' में दर्शकों का दिल जीता था.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Son of Sardaar 2 Trailer
Courtesy: Social Media

Son of Sardaar 2 Trailer: 'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर 11 जुलाई 2025 को रिलीज हो गया है, और यह दर्शकों को हंसी, एक्शन और पंजाबी मस्ती का एक धमाकेदार कॉकटेल देने का वादा करता है. अजय देवगन के जस्सी रंधावा के किरदार ने 2012 की सुपरहिट फिल्म 'सन ऑफ सरदार' में दर्शकों का दिल जीता था, और अब यह सीक्वल और भी बड़े पैमाने पर मनोरंजन का तड़का लेकर आ रहा है. ट्रेलर में कॉमेडी, एक्शन और कन्फ्यूजन का शानदार मिश्रण देखने को मिलता है, जो इसे एक परफेक्ट फैमिली एंटरटेनर बनाता है. आइए, इस ट्रेलर के प्रमुख आकर्षण और फिल्म के बारे में विस्तार से जानें.

2 मिनट 59 सेकंड का यह ट्रेलर एक सिनेमाई धमाका है, जिसमें अजय देवगन का पंजाबी स्वैग और बिंदास अंदाज छाया हुआ है. ट्रेलर में जस्सी रंधावा स्कॉटलैंड में अपनी पत्नी को मनाने की कोशिश करता है, लेकिन वहां वह एक माफिया वॉर और अनोखे सरदार वेडिंग के बीच फंस जाता है. डायलॉग जैसे 'जस्ट जोकिंग', 'कदी हस भी लिया करो', और पाकिस्तान पर तीखा तंज ('भारत पर बमबारी करने वाले एक खास देश') ट्रेलर को मजेदार और रोमांचक बनाते हैं. ट्रेलर में पंजाबी मस्ती, स्कॉटलैंड की खूबसूरत लोकेशन्स, और तगड़ी कॉमेडी का तड़का देखने को मिलता है.

सन ऑफ सरदार 2 का ट्रेलर रिलीज

फिल्म क्रिटिक कुलदीप ने ट्रेलर की तारीफ करते हुए कहा, 'सन ऑफ सरदार 2 का सेंसर ट्रेलर देखा, 2 मिनट 59 सेकंड का सिनेमाई धमाका! पहले ही फ्रेम से, यह ट्रेलर जबरदस्त मनोरंजन देता है, एक्शन, इमोशन, कॉमेडी और जबरदस्त सीन्स से भरपूर.'

'सन ऑफ सरदार 2' की स्टारकास्ट में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, रवि किशन, संजय मिश्रा, चंकी पांडे, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, कुब्रा सैत, शरत सक्सेना, रोशनी वालिया, और साहिल मेहता जैसे दमदार कलाकार शामिल हैं. खास बात यह है कि फिल्म में दिवंगत एक्टर मुकुल देव भी नजर आएंगे, जिनका हाल ही में निधन हो गया. मुकुल देव पहले पार्ट में 'टोनी' के किरदार में थे और इस सीक्वल में उनकी आखिरी ऑनस्क्रीन मौजूदगी दर्शकों के लिए भावुक कर देने वाली होगी.

स्कॉटलैंड में जस्सी का धमाल

फिल्म की कहानी इस बार पंजाब से निकलकर स्कॉटलैंड पहुंची है, जहां जस्सी का किरदार नए रोमांच और हास्य से भरे कारनामों में उलझता नज़र आएगा. अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर की रिलीज़ डेट की घोषणा करते हुए लिखा, 'पाजी, 2 दिन बाद 'इम्पॉसिबल' की भी लगेगी क्लास. SonOfSardaar2 का ट्रेलर 11 जुलाई को रिलीज होगा.' ट्रेलर में दिखाया गया है कि जस्सी स्कॉटलैंड में एक माफिया वॉर और सरदार वेडिंग के बीच फंस जाता है, जो कहानी को और मजेदार बनाता है.


Icon News Hub