menu-icon
India Daily

Viral Video: BCCL के GM ने केंद्रीय राज्य मंत्री के जूते उतारे, पैजामे का नाड़ा भी बांधा; कांग्रेस ने कसा तंज

Viral Video: केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड यानी BCCL के जीएम केंद्रीय राज्य मंत्री के जूते उतारते और पैजामे का नाड़ा बांधते दिख रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद काग्रेंस ने भाजपा पर तंज कसा है.

auth-image
India Daily Live
Union minister Satish Chandra Dubey
Courtesy: वायरल वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट.

Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में BCCL के एक अधिकारी को केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे की मदद करते हुए दिखाया गया है. अधिकारी ने मुनिडीह में एक भूमिगत खदान में प्रवेश करने से पहले केंद्रीय मंत्री के जूते उतारे और उनके पायजामा का नाड़ा भी ठीक किया. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया. धनबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने इस घटना की आलोचना की और मंत्री से अधिकारी का अपमान करने के लिए माफी मांगने की मांग की.

दरअसल, कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की सहायक कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के जीएम रैंक के एक अधिकारी का वीडियो वायरल हो गया. वायरल वीडियो में अधिकारी केंद्रीय मंत्री के जूते उतारते और पायजामा ठीक करते नजर आए. वायरल वीडियो उस समय का बताया जा रहा है, जब केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे मुनिडीह के भूमिगत खदान में प्रवेश करने वाले थे.

वायरल वीडियो को लेकर अधिकारी ने टिप्पणी से किया इनकार

घटना से जुड़े बीसीसीएल अधिकारी ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि वह क्लिप देखने के बाद ही कुछ कहेंगे. वहीं, वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए धनबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने आश्चर्य व्यक्त किया और बीसीसीएल के एक अधिकारी को अपमानित करने के लिए मंत्री से माफ़ी मांगने की मांग की.

सिंह ने व्यंग्यात्मक रूप से ये भी सुझाव दिया कि मंत्री को 'चापलूसी के इनाम के रूप में, सभी नियमों की अनदेखी करते हुए, अधिकारी को सीएमडी के पद पर पदोन्नत करना चाहिए.' अपने दौरे के दौरान मंत्री ने सेंद्रा-बांसजोरा के पास लैंडस्लाइड, एना कोलियरी के फायर एरिया और मुनिडीह में भूमिगत खदान का निरीक्षण किया. उन्होंने धनबाद जिले के राजगंज के एक सरकारी हाई स्कूल में CIL की CSR योजना के तहत स्थापित एक मिनी विज्ञान प्रयोगशाला का भी उद्घाटन किया.

वायरल वीडियो में क्या दिख रहा है?

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि जब केंद्रीय मंत्री अंडर ग्राउंड खदान से बाहर आए, तो वे मुनिडीह जीएम ऑफिस के वेटिंग रूम में पहुंचे. यहां जीएम अरिंदम मुस्तफी ने खुद केंद्रीय मंत्री का जूता उतारा और उन्हें दूसरे शख्स को ले जाने के लिए थमा दिया. एक अन्य वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि मुनिडीह जीएम ऑफिस जाने के दौरान केंद्रीय मंत्री के पायजामे का नाड़ा भी ढीला था, जिसे खुद जीएम ने ठीक किया.