Cockroach Enters Man Nose: चीन देश से चौंका देने वाली खबर सामने आई है जहां एक आदमी के सोते समय नाक में कॉकरोच चला गया. इस घटना को जानकर इंटरनेट पर सभी लोग हैरान हैं. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, 58 वर्षीय हाइको नाम का यह व्यक्ति चीन के हेनान प्रांत का निवासी है और सोते समय अचानक से उसके नाक में कॉकरोच चला गया. जब शख्स नींद से जागा तो उसे महसूस हुआ की नाक के अंदर कुछ गया है. थोड़ी देर बाद उसे एहसास हुआ कि उसके गले के अंदर कुछ गया है.
शख्स परेशान होने की जगह फिर से सोने चले जाता है. इसके बाद उसे सांस में से बदबू आती थी और शख्स की हालत धीरे-धीरे खराब होने लगी. उसके बाद उसने तुरंत डॉक्टर के पास जाने का फैसला लिया. जब तीन दिन हो गए तो आदमी को पीला बलगम की खांसी होने लगी. इसके बाद वह डॉक्टर के पास गया और एक घंटे की प्रक्रिया के बाद मेडिकल टीम ने सांस की नली से कॉकरोच निकालने में सफल हो गए.
डॉ. लिंग लिंग ने एक इंटरव्यू में इस मामले को लेकर बताया कि उन्होंने पहली बार ऐसा मामला देखा है. इसके साथ उन्होंने बताया कि ऐसी घटनाएं लापरवाही के वजह से होती है क्योंकि यह आगे जाकर हेल्थ से जुड़ी समस्या हो सकती है. कई लोगों को यह खबर मजेदार लग रही है तो कई लोग परेशानी जता रहे हैं. कई लोगों ने कहा कि अगर अगर कॉकरोच ने आदमी की सांस की नली पर अंडे दिए तो क्या होगा.
सोते हुए गलती से एक व्यक्ति के नाक में कॉकरोच चले जाना काफी खतरनाक साबित हो सकता है. यह खबर ऐसी स्थिति से लोगों को उजागर करती है और स्वच्छ पर्यावरण बनाए रखने की सलाह देती है.