गणेश भगवान ने अदालत में लगाई 'कचहरी', कोट-पैंट टाई में आए नजर, VIDEO दिल खुश कर देगा
India Daily Live
2024/09/09 09:26:08 IST
गणेश चतुर्थी
देश भर में धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है.
Credit: Social Mediaसजा पूजा पंडाल
जगह-जगह भगवान गणेश को पंडाल में स्थापित किया गया है.
Credit: Social Mediaपंडालों का थीम
इस बार हर जगह पंडालों का थीम अलग-अलग देखने को मिल रहा है.
Credit: Social Mediaभगवान गणेश की प्रतिमा
वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां भगवान गणेश की प्रतिमा ने सबका मन मोह लिया है.
Credit: Social Mediaखूबसूरत गणेश पूजा पंडाल
इस पंडाल ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
Credit: Social MediaIMAGE10_(96)
इस पूजा पंडाल में को कोर्ट रूम को दर्शाया गया है.
जज, वकील बने भगवान गणेश
जहां भगवान गणेश जज से लेकर वकील की भूमिका में नजर आ रहे हैं.
Credit: Social Mediaकब से शुरू हुई पूजा?
7 सितंबर से गणेश पूजा शुरू है. कई जगहों पर आज यानी 9 सितंबर को विसर्जन किया जा रहा है.
Credit: Social Mediaगणेश चतुर्थी विसर्जन तारीख
वहीं कई जगहों पर कल या फिर 10 वें दिन विसर्जन किया जाएगा.
Credit: Social Mediaकब मनाया जाता है गणेश चतुर्थी?
गणेश चतुर्थी हर साल भाद्रपद माह की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है.
Credit: Social Media