menu-icon
India Daily

400 मीटर तक घसीटती चली गई लड़की, फिर नहीं हारी हिम्मत, सुनसान सड़क पर लुटेरों से लिया लोहा

एक बाइक सवार लुटेरों ने लूट की कोशिश में एक लड़की को करीब 400 मीटर तक बुरी तरह से घसीटा.12वीं में पढ़ने वाली इस छात्रा लक्ष्मी के साथ हुई इस हैवानियत का वीडियो शनिवार रात सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल होने लगा, जिसके बाद पुलिस ने तेजी के साथ इस मामले की जांच शुरू कर दी. हालांकि अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है.

auth-image
India Daily Live
 Punjab
Courtesy: Twitter

पंजाब के जालंधर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक बाइक सवार लुटेरों ने लूट की कोशिश में एक लड़की को करीब 400 मीटर तक बुरी तरह से घसीटा. इस पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी अब सामने आया है. जिसमें आप साफ देख सकते हैं कि कैसे बाइक पर सवार कुछ आरोपी लड़की को कैसे बुरी तरह बीच सड़क पर घसीटते हुए ले जा रहे हैं.

12वीं में पढ़ने वाली इस छात्रा लक्ष्मी के साथ हुई इस हैवानियत का वीडियो शनिवार रात सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल होने लगा, जिसके बाद पुलिस ने तेजी के साथ इस मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने पूरे मामले को लेकर FIR दर्ज कर ली है. वहीं वारदात के बाद लक्ष्मी के परिवार ने आरोपियों का पीछा भी किया लेकिन आरोपी भागने में सफल रहे और परिवार के हाथ कुछ भी नहीं लगा.

लूटेरों ने लड़की को 400 मीटर तक घसीटा

बता दें कि छात्रा लक्ष्मी उत्तर प्रदेश के गोंडा की रहने वाली है. जो अपने पूरे परिवार के साथ जालंधर के ग्रीन मॉडल टाउन में रहती है. इस परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. किसी तरह  मजदूरी कर गुजारा करते हैं. परिवार के मुताबिक जब लक्ष्मी अपनी भाभी के घर से लौट रही थी , इसी दौरान बाइक पर सवार होकर तीन लुटेरों ने लक्ष्मी का मोबाइल छीन लिया लेकिन लक्ष्मी ने फोन नहीं छोड़ा, इधर लक्ष्मी फोन नहीं छोड़ रही थी और उधर आरोपी भी किसी भी तरह फोन छीनने की ठान चुका था.

परिजनों ने किया बाइक का पीछा

जिस कारण फोन के साथ लड़की भी घसीटते चली गई. इस दौरान लड़की चिल्लाती रही लेकिन जब तक कोई मदद के लिए बाहर आता तब तक लुटेरे उसे घसीटते हुए करीब 400 मीटर तक ले गए थे. इस दौरान लक्ष्मी की आवाज सुन मोहल्ले के लोग अपने घरों से बाहर निकले और आरोपियों का पीछा करने लगे. इस वीडियों में भी साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग तेजी से दौर कर लड़की को बचाने की कोशिश करते हैं. इतनी कोशिश के बाद भी आरोपियों ने लड़की के हाथ फोन नहीं लगने दिया और उससे छीन को फरार हो गया. वहीं अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है.