menu-icon
India Daily

Jaunpur Viral Marriage: एक विवाह ऐसा भी! जौनपुर में पति ने पत्नी की प्रेमी संग शादी कर सबको कर दिया भावुक-VIDEO

Jaunpur Viral Marriage: जौनपुर के एक दुर्गा मंदिर में एक अनोखी शादी हुई, जहां पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की शादी कराई और उन्हें आशीर्वाद देकर विदा किया. इस शादी में कोई तामझाम नहीं था, फिर भी यह चर्चा का विषय बन गई.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Jaunpur Viral Marriage
Courtesy: social media

Jaunpur Viral Marriage: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मंगलवार को एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने सभी को हैरान कर दिया. यहां के दुर्गा मंदिर में एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराई और उन्हें आशीर्वाद देकर विदा किया. इस शादी में न कोई धूमधाम थी, न बैंड-बाजा, लेकिन भावनात्मक रूप से यह पल सभी के लिए बेहद गहरा और संवेदनशील था.

जानकारी के अनुसार, जौनपुर के एक युवक की शादी दो साल पहले खेतासराय थाना क्षेत्र की युवती से हुई थी. शादी समाजिक रस्मों के अनुसार संपन्न हुई थी, लेकिन पत्नी का दिल पहले से ही यशवंत बिंद नामक युवक से जुड़ा हुआ था. शादी के बाद कुछ ही समय ससुराल में बिताने के बाद वह मायके जाने का बहाना बनाकर प्रेमी संग फरार हो गई.

जब टूटी उम्मीद तो लिया बड़ा फैसला

पत्नी के भाग जाने के बावजूद पति ने संयम नहीं खोया. उसने किसी तरह पत्नी को वापस लाया और नोएडा, जहां वह नौकरी करता था, साथ ले गया. लेकिन वहां भी स्थिति नहीं बदली. पत्नी प्रेमी से फोन पर बात करती रहती और पति के साथ रहने से इनकार करती रही. आखिर एक दिन उसने कह दिया कि अगर उसे जबरदस्ती रोका गया तो वह कुछ भी कर सकती है.

इस बयान ने पति को झकझोर दिया, लेकिन उसने फिर भी बदले की भावना नहीं रखी. उसने सोच-समझकर रिश्ते को जबरदस्ती खींचने के बजाय उसे सम्मानजनक अंत देने का निर्णय लिया.

मंदिर में कराया विवाह

पति ने पत्नी और उसके प्रेमी यशवंत को दुर्गा मंदिर बुलाया. वहां तीनों के बीच खुलकर बातचीत हुई और फिर यशवंत ने युवती की मांग में सिंदूर भरकर विवाह संपन्न किया. पति ने चुपचाप खड़े होकर इस पूरे दृश्य को देखा और अंत में दोनों को आशीर्वाद देकर विदा कर दिया.

इस भावनात्मक घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. मीडिया से बातचीत में पति ने कहा, 'शादी के बाद मुझे लगा था सब ठीक हो जाएगा, लेकिन जब समझ आया कि उसका मन किसी और के साथ है, तो मैंने वही किया जिसमें सबकी भलाई हो.'