Delhi-Dehradun Expressway Accident: ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में बन रहे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर बुधवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यह हादसा पाबी सादकपुर गांव के सामने हुआ, जहां दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है,
वीडियो में साफ देखा जा सकती है कि एक शख्स बाइक पर खड़े होकर तेज रफ्तार से चला रहा होता है. वहीं उसके दोस्त वीडियो रिकॉर्ड कर रहा होता है. स्टंट के दौरान सामने से एक बाइक सवार जिसके उसकी भीषण टक्कर हो जाती है. वीडियो में साफ बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई.
जानलेवा पागलपन रील का-
दिल्ली में देहरादून एक्सप्रेस वे पर रील बना रहे दो लड़की की बाइक टकराई । दोनों की मौत मौके पर हो गई।
रील एक ऐसा पागलपन वाला नशा हो गया जिसके लिए अब इलाज की जरूरत है। pic.twitter.com/qx5yAw0l9r— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) August 15, 2025Also Read
- 50 Years Of Sholay: 50 साल पहले आजादी के दिन रिलीज हुई थी 'शोले', इमरजेंसी के दौर में फिल्म ने कैसे तोड़े थे सारे रिकॉर्ड
- Uttarakhand Panchayat Chunav: जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में चली बीजेपी की सुनामी, कांग्रेस के सारे दिग्गज हुए ढेर, CM धामी और हुए मजबूत
- Independence Day celebrations 2025: सियाचिन से लाल चौक तक, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में स्वतंत्रता दिवस का जश्न, यहां देखें वीडियो
हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर दौड़े और तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घायलों को संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण अभी जारी है और यहां पर आम वाहनों की आवाजाही आधिकारिक रूप से शुरू नहीं हुई है. एनएचएआई ने बैरिकेड लगाकर रास्ता बंद किया हुआ है, लेकिन कुछ लोग नियम तोड़कर यहां बाइक और अन्य वाहन ले जाते हैं. यही लापरवाही जानलेवा साबित हो रही है.
एसीपी लोनी, सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि हादसे की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम के जरिए मिली थी. अभी तक मृतकों के परिजनों ने कोई शिकायत नहीं दी है, शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि निर्माणाधीन सड़कों पर न चलें और यातायात नियमों का पालन करें, वरना जान पर बन सकती है.