Nagpur thief entered liquor shop like an octopus: नागपुर की एक घटना ने सबको चौंका दिया है, जिसे देखकर आप भी अपने घर की सुरक्षा को लेकर सतर्क हो जाएंगे. एक चोर ने शराब के ठेके पर चोरी करने के लिए ऐसी अनोखी तरकीब अपनाई कि लोग उसकी लचीलापन (फ्लेक्सिबिलिटी) की तारीफ करने पर मजबूर हो गए. यह चोर न तो दरवाजे से घुसा, न खिड़की से, बल्कि काउंटर पर लगी छोटी-सी ग्रिल से दुकान में दाखिल हो गया. इस हैरान करने वाली घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इस चोर की असाधारण स्किल पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
मामला नागपुर के वाठोड़ा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में स्थित रमाश्री बियर बार का है. यहां चोरी करने वाला शख्स, जिसका नाम शेख राजा शेख बाबा है, महज 20 साल का है. इस चोर ने काउंटर की छोटी ग्रिल से अंदर घुसकर 25 हजार रुपये की चोरी की. इस पूरी घटना को दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे ने कैद कर लिया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि चोर अपने शरीर को रबर की तरह मोड़कर उस संकरी ग्रिल से आराम से अंदर चला जाता है, जहां से आमतौर पर दुकानदार ग्राहकों को शराब बेचते हैं.
आदमी है या ऑक्टोपस ?
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 17, 2025
नागपुर का ये Video हैरान कर देने वाला है। एक चोर काउंटर की ग्रिल से बीयर शॉप में घुसा और 25 हजार रुपए चुराकर ले गया !! pic.twitter.com/usdqeCrS2N
पुलिस ने चोर को दबोचा, कई जुर्म कबूले
महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक, यह चोर संकरी और तंग जगहों से घुसकर चोरी करने में माहिर है. वाठोड़ा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को 13 जून को गिरफ्तार कर लिया. थाने के इंस्पेक्टर हरीश बोराडे ने इंडिया टुडे को बताया, “हमने बियर शॉप में लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपी को 13 जून को पकड़ा है. कुछ दिनों पहले वह अपनी फैमिली के साथ नागपुर आया था. यह चोर संकरी जगह से घुसकर चोरी करने में माहिर है.” पूछताछ के दौरान शेख राजा ने इस चोरी के साथ-साथ अपने कई पुराने अपराध भी कबूल किए.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @SachinGuptaUP ने शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “आदमी है या ऑक्टोपस? नागपुर का ये वीडियो हैरान कर देने वाला है. एक चोर काउंटर की ग्रिल से बीयर शॉप में घुसा और 25 हजार रुपये चुराकर ले गया!” वीडियो को अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं, और यूजर्स इस चोर की लचीलापन पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “पिछले जन्म में ऑक्टोपस ही रहा होगा!” दूसरे ने कहा, “इसे तो सेना में होना चाहिए.” तीसरे यूजर ने टिप्पणी की, “इतना फ्लेक्सिबल इंसान नहीं देखा आज तक.” वहीं, चौथे यूजर ने लिखा, “अपने इस टैलेंट को किसी अच्छे काम में लगाता तो ढंग का आदमी बन जाता.”