Jacob Bethell youngest England Men's captain: 21 साल के जैकब बेथेल इंग्लैंड क्रिकेट के इतिहास में सबसे युवा इंटरनेशनल मेंस कप्तान बनने की राह पर हैं. वार्विकशायर के इस उभरते हुए ऑलराउंडर को अगले महीने आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में होने वाली तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए कप्तान बनाया जा सकता है.
ये सीरीज अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी का महत्वपूर्ण हिस्सा होगी. अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो बेथेल 1888/89 में मोंटी बोडेन द्वारा स्थापित 23 वर्ष और 144 दिन की आयु के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे, जिन्होंने केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में इंग्लैंड की कप्तानी की थी.
History maker! 💥
— England Cricket (@englandcricket) August 15, 2025
Jacob Bethell is set to become our youngest ever England Men's captain against Ireland 👏
Congrats, Beth! pic.twitter.com/tcR4b0dB0D
21 साल के बेथेल का अब तक का करियर
बेथेल ने अभी तक केवल चार टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन ODI में उनका करियर शानदार रहा है. पिछले साल सितंबर में टी20 में डेब्यू के बाद, बेथेल ने 13 टी20 और 12 एकदिवसीय इंटरनेशनल मैच खेले है. अब वे इंग्लैंड की ODI टीम का नियमित हिस्सा बन गए हैं. उनकी नेतृत्व क्षमता ने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है. इंग्लैंड के चयनकर्ता ल्यूक राइट ने कहा, "जैकब बेथेल जब से इंग्लैंड टीम के साथ जुड़े हैं, तब से उन्होंने अपने नेतृत्व कौशल से प्रभावित किया है और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने कौशल को और निखारने का मौका मिलेगा."
मार्कस ट्रेस्कोथिक होंगे हेड कोच
आयरलैंड के साथ सीरीज में बेथेल के अलावा सभी फॉर्मेट के टेस्ट खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. इस सीरीज के लिए मार्कस ट्रेस्कोथिक को हेड कोच बनाया गया है. इंग्लैंड मेंस टीम के सेलेक्टर ल्यूक राइट ने कहा, ‘जैकब बेथेल ने इंग्लैंड टीम में अपने लीडरशिप से प्रभावित किया है.''
आयरलैंड सीरीज के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11
जैकब बेथेल (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम बैंटन, जोस बटलर, लियाम डॉसन, सन्नी बेकर, टॉम हार्टले, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, ल्यूक वुड.