Ahmedabad plane crash: अहमदाबाद में हाल ही में हुआ दिल दहलाने वाला विमान हादसा न केवल एक त्रासदी बनकर सामने आया, बल्कि इसने हवाई यात्रियों के व्यवहार में भी एक अनोखा बदलाव लाया है. अब अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में एक नया रुझान देखने को मिल रहा है, जहां यात्री रात के समय केबिन की लाइट्स बंद होने के बाद सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं. यह आध्यात्मिक पहल न केवल यात्रियों के बीच सुरक्षा की भावना को मजबूत कर रही है, बल्कि मानसिक शांति और एकजुटता का भी प्रतीक बन रही है.
बीते गुरुवार को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के लिए उड़ान भरने वाला एक विमान टेकऑफ के तुरंत बाद पास के मेडिकल कॉलेज परिसर की इमारत से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में विमान में सवार 242 यात्रियों में से 241 की मौत हो गई, साथ ही कई अन्य लोग भी इस त्रासदी का शिकार हुए. मृतकों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपानी भी शामिल थे. इस हादसे ने पूरे देश को शोक में डुबो दिया और हवाई यात्रा की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े किए.
अहमदाबाद प्लेन क्रेश के बाद आजकल बत्तियां बुझने के बाद इंटरनेशनल फ्लाइट्स में हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ हो रहे हैं। pic.twitter.com/KFxe66NgjO
— Arvind Chotia (@arvindchotia) June 16, 2025
हनुमान चालीसा का पाठ
इस त्रासदी के बाद यात्रियों में डर और अनिश्चितता का माहौल बन गया है. कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में यात्री अब हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं. “यह आध्यात्मिक पहल यात्रियों के बीच सुरक्षा और शांति की भावना को बढ़ावा दे रही है,” यह रुझान न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी चर्चा का विषय बन रहा है.