menu-icon
India Daily

कौन होगा NDA का उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, रविवार को बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक में होगा फैसला

सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में एनडीए शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे, जो उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नामांकन प्रक्रिया में भाग लेंगे. 

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
BJP Parliamentary Board to hold a meeting on Sunday to decide upon the name of the Vice President ca

बीजेपी का संसदीय बोर्ड रविवार शाम 6 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित करने जा रहा है, जिसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी. सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में एनडीए शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे, जो उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नामांकन प्रक्रिया में भाग लेंगे. 

21 अगस्त को नामांक दाखिल

सूत्रों ने बताया कि एनडीए का उपराष्ट्रपति उम्मीदवार 21 अगस्त को अपना नामांकन दाखिल करेगा. गुरुवार को संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा मिलकर उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार का चयन करेंगे." यह घोषणा 12 अगस्त को होने की संभावना है. यह बयान संसद भवन में एनडीए के फ्लोर नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद आया. 

बैठक में शामिल हुए दिग्गज नेता

इस बैठक में जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, शिवसेना नेता श्रीकांत शिंदे, मिलिंद देवड़ा, प्रफुल्ल पटेल, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, राम मोहन, ललन सिंह, अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल और रामदास अठावले जैसे वरिष्ठ नेता शामिल थे. भारत के निर्वाचन आयोग ने 7 अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की, जिसमें 9 सितंबर को नए उपराष्ट्रपति के चयन के लिए चुनाव होने की घोषणा की गई. अधिसूचना में नामांकन पत्र दाखिल करने और उम्मीदवारी वापस लेने की तारीखें भी शामिल हैं.

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे से उपजा विवाद

उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया तब शुरू हुई, जब जगदीप धनखड़ ने संसद के मानसून सत्र के पहले दिन राज्यसभा के सभापति के रूप में कार्य करने के बाद अचानक इस्तीफा दे दिया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखे पत्र में धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों और चिकित्सीय सलाह का पालन करने की बात कही. इस कदम ने राजनीतिक हलकों में अटकलों को जन्म दिया. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, "इस इस्तीफे के पीछे शायद कुछ और भी है, जो दिखाई नहीं दे रहा." उन्होंने खुलासा किया कि इस्तीफे की खबर आने से दो घंटे पहले उनकी धनखड़ से फोन पर बात हुई थी और तब उपराष्ट्रपति को कोई तत्काल चिंता नहीं थी.