menu-icon
India Daily

बेंगलुरु में उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का साइकिल वाला 'OOPS' मोमेंट वायरल-VIDEO

DK Shivakumar Viral Video: उपमुख्यमंत्री ने इको-वॉक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और फिर विधान सौध तक साइकिल चलाकर वापस लौटे. इस दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और लोगों को जागरूक किया.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
dk shivakumar viral video
Courtesy: social media

DK Shivakumar Viral Video: बेंगलुरु में मंगलवार को आयोजित ईको-वॉक कार्यक्रम में राज्य के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने ध्वजारोहण कर शिरकत की. विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) के उपलक्ष्य में ये रैली इस बार थोड़ा विलंब से कराई गई, लेकिन उत्साह पूरे जोश का था. रैली के अंत में डीके शिवकुमार ने साइकिल चलाकर विद्हाना सौध लौटने का फैसला किया, जिसे मीडिया के कैमरों ने कवर भी किया.

जैसे ही उपमुख्यमंत्री ने साइकिल से उतरने का प्रयास किया, अचानक संतुलन बिगड़ गया और वे पास की सीढ़ियों पर गिर पड़े. विडियो में साफ दिखता है कि डीके शिवकुमार पहले पैर फ्लोर पर रखकर साइकिल पार्क करने लगे, तभी साइकिल के आगे का व्हील पलट गया और वे आगे की ओर लुढ़क गए. पूरा नजारा अनकटा कैमरे में कैद हो गया है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर आए मीम्स

गिरने के तुरंत बाद आसपास जुटे लोग मदद के लिए दौड़े. हालांकि हादसा होने के बावजूद डीके शिवकुमार ने खुद को जल्दी संभाला और बड़े आराम से उठकर अपना संतुलन ठीक किया. उनके चेहरे पर कोई दर्द या चोंट का आभास नहीं दिखा, जिससे अंदेशा है कि गिरावट सौम्य ही रही. उन्होंने मुस्कुराते हुए साइकिल फिर से उठाई और आराम से कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ गए.

विडियो हुआ वायरल

उपमुख्यमंत्री की यह गिरने की नजारा सोशल प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रही है. कई यूजर्स ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में साझा किया और ‘ओओपीएस’ जैसे कैप्शन के साथ मीम्स भी बनाये. वहीं कुछ ने डीके शिवकुमार की सहजता की तारीफ करते हुए लिखा कि गिरने के बाद बिना झल्लाये जल्दी संभल जाना ही असली लीडरशिप है.

इस ईको-वॉक का उद्देश्य सिर्फ प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना नहीं था, बल्कि आम नागरिकों में साइकिल चलाने की आदत को भी प्रोत्साहित करना था. 'हम चाहते हैं कि लोग कार छोड़कर साइकिल अपनाएं,' कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया. वीढ़ाना सौध तक की यह साइकिल यात्रा पर्यावरण हितैषी और स्वास्थ्यवर्धक कदम था, जिसे डीके शिवकुमार ने भलीभांति फ्लैग ऑफ किया.