menu-icon
India Daily

'पापा की परी' ने स्कूटी से किया ऐसा हमला, वीडियो में देखें कैसे शख्स की चीखें निकाल दी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लड़की स्कूटी चला रही होती है वह अचानक एक सफेद अल्टो कार को पीछे से ठोक दिया होता है. चलिए नजर डालते हैं वायरल वीडियो पर.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Girl Hit The Car Viral Video
Courtesy: X

Girl Hit The Car Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना कई वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन अगर बात हो ‘पापा की परी’ यानी कि कुछ बेहद कॉन्फिडेंट लेकिन गड़बड़ ड्राइविंग करने वाली लड़कियों की, तो मामला और भी दिलचस्प हो जाता है. इन ‘परियों’ की ड्राइविंग और स्कूटी राइडिंग अक्सर चर्चा में रहती है. कोई चलते पैर से ब्रेक लगाती है तो कोई सीधे लोगों को स्कूटी से उड़ा देती है. ऐसा ही एक नया वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग हंसी रोक नहीं पा रहे हैं, वहीं कुछ लोग सिर पकड़कर बैठे हैं.  

वायरल वीडियो में एक लड़की स्कूटी पर हवा से बातें कर रही थी लेकिन तभी सामने आता है ट्रैफिक जाम. ब्रेक तो लगने से रहे, इसलिए स्कूटी चला रही लड़की ने सीधा एक सफेद अल्टो कार को पीछे से ठोक दिया. कार ड्राइवर जैसे ही बाहर आता है यह देखने के लिए कि गाड़ी को क्या नुकसान हुआ है, तभी लड़की ने हैरना कर देने वाला कांड कर दिया. 

कार के बाद ड्राइवर भी बना शिकार

जैसे ही ड्राइवर गाड़ी से बाहर निकलता है, स्कूटी चला रही लड़की ने एक्सीलेटर घुमा दिया और इस बार सीधा ड्राइवर को ठोक देती है. ड्राइवर बेचारा न सिर्फ गाड़ी का नुकसान झेलता है बल्कि खुद भी चोटिल हो जाता है. वीडियो में यह पूरा सीन देखकर सोशल मीडिया पर लोगों की हंसी नहीं रुक रही.

यूजर्स ने क्या कहा?

यह मजेदार वीडियो @Entidoto नाम के X (Twitter) अकाउंट से शेयर किया गया है और लाखों लोग इसे देख चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, 'भाई, मैं तो स्कूटी वालों से दूरी बनाकर ही चलता हूं!' तो दूसरे ने मजाक उड़ाते हुए कहा, 'पापा की परी कभी किसी महिला को क्यों नहीं ठोकती?' वहीं किसी ने स्कूटी बनाने वालों को ही जिम्मेदार ठहरा दिया.