menu-icon
India Daily

जनाब आपकी अंग्रेजी तो...अपने देश के क्रिकेटरों जैसी अंग्रजी बोलने लगा पाक सेना अधिकारी-Video

जैसे ही सेना का अधिकारी मंच पर आया उनकी शारीरिक भाषा से घबराहट झलक रही थी, और उनके मुंह से शब्द लड़खड़ा रहे थे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Pak officer
Courtesy: Social Media

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया और भारी तबाही मचाई.  मार पड़ने के बाद पाकिस्तान सेना के अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सच्चाई छिपाने लगा. ऐसी ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाक वायु सेना का अधिकारी अपनी अंग्रेजी भाषा से लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया. 

जैसे ही सेना का अधिकारी मंच पर आए, उनकी शारीरिक भाषा से घबराहट झलक रही थी, और उनके मुंह से शब्द लड़खड़ा रहे थे. उन्हें यह संदेश देने में कठिनाई हो रही थी कि पाकिस्तान ने भारत के बहुमूल्य राफेल लड़ाकू विमानों सहित भारतीय विमानों को मार गिराया है. इसके अलावा, उनकी ब्रीफिंग का मुख्य आकर्षण पाकिस्तानी हवाई प्रभुत्व की तस्वीर पेश करने का हास्यास्पद प्रयास था, जबकि हर मोर्चे पर उनकी बड़ी विफलताओं के सबूत सार्वजनिक डोमेन में मौजूद थे, और वह भी उनकी स्पष्ट रूप से लड़खड़ाती अंग्रेजी भाषा में.

प्रवक्ता के शब्द एक पहेली की तरह थे, जिसे समझने में दिक्कत आ रही थी. वह एक ही बात को बार-बार दोहरा रहा था. इसका वीडियो जब सामने आया तो लोगों ने खूब मजे लिए. जब वह बोल रहा था, तो यह स्पष्ट था कि पाक अधिकारी एक ऐसी कहानी गढ़ने की कोशिश कर रहा था जो सही नहीं थी.