भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया और भारी तबाही मचाई. मार पड़ने के बाद पाकिस्तान सेना के अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सच्चाई छिपाने लगा. ऐसी ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाक वायु सेना का अधिकारी अपनी अंग्रेजी भाषा से लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया.
जैसे ही सेना का अधिकारी मंच पर आए, उनकी शारीरिक भाषा से घबराहट झलक रही थी, और उनके मुंह से शब्द लड़खड़ा रहे थे. उन्हें यह संदेश देने में कठिनाई हो रही थी कि पाकिस्तान ने भारत के बहुमूल्य राफेल लड़ाकू विमानों सहित भारतीय विमानों को मार गिराया है. इसके अलावा, उनकी ब्रीफिंग का मुख्य आकर्षण पाकिस्तानी हवाई प्रभुत्व की तस्वीर पेश करने का हास्यास्पद प्रयास था, जबकि हर मोर्चे पर उनकी बड़ी विफलताओं के सबूत सार्वजनिक डोमेन में मौजूद थे, और वह भी उनकी स्पष्ट रूप से लड़खड़ाती अंग्रेजी भाषा में.
Few Words for Pakistan Top AirForce Spox, his body language and impressive english speaking skills..... pic.twitter.com/kIqdgbxIp8
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) May 12, 2025
प्रवक्ता के शब्द एक पहेली की तरह थे, जिसे समझने में दिक्कत आ रही थी. वह एक ही बात को बार-बार दोहरा रहा था. इसका वीडियो जब सामने आया तो लोगों ने खूब मजे लिए. जब वह बोल रहा था, तो यह स्पष्ट था कि पाक अधिकारी एक ऐसी कहानी गढ़ने की कोशिश कर रहा था जो सही नहीं थी.