menu-icon
India Daily

Video: करोड़ों की फेरारी को बना दिया झूमर’, दुबई के रईस की शो बाजी देखकर लोग भी हुए हैरान

दुबई के मशहूर यूट्यूबर MoVlogs ने एक फेरारी जैसी दिखने वाली जेट कार को लिविंग रूम की छत से झूमर की तरह लटकाकर इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है. करीब ₹4.3 करोड़ की इस कार को असली फेरारी नहीं, बल्कि एक जेट स्की जैसा वाहन बताया गया है.

auth-image
Edited By: Yogita Tyagi
Famous YouTuber MoVlogs

दुबई के लोकप्रिय यूट्यूबर और व्लॉगर मोहम्मद बेराघदारी को लोग इंटरनेट पर MoVlogs के नाम से जानते हैं, हाल ही में उन्होंने अपनी नई वीडियो से इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. उन्होंने 4.3 करोड़ रुपये (करीब \$500,000) की फेरारी जैसी दिखने वाली जेट कार को अपने लिविंग रूम की छत से झूमर की तरह लटका दिया है. यह हैरान करने वाला सीन उनके आलीशान घर में फिल्माया गया है, जिसे अब तक 1.89 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं.

वीडियो में व्लॉगर दावा करते हैं कि यह उनका अपना ‘आविष्कार’ है, जिसे उन्होंने “मेरा नया \$500,000 का झूमर” कैप्शन के साथ पोस्ट किया है. हालांकि यह असली फेरारी नहीं है, बल्कि एक जेट कार है, जिसे फेरारी की पहली फुल हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार ला फेरारी की तरह डिजाइन किया गया है. इस जेट कार को पानी पर जेट स्की की तरह चलाया भी जा सकता है.

वायरल हुआ वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि करीब दस लोग लाल रंग की इस लक्ज़री दिखने वाली कार को सावधानी से उठाते हैं और MoVlogs के आलीशान घर में लाते हैं. उसके बाद इसे एक खास पुली सिस्टम के ज़रिए छत से लटका दिया जाता है. अब यह कार उनके लिविंग रूम में सोफे के ठीक ऊपर झूमर की तरह टंगी हुई है.

अनोखा कारनामा देख हैरान हुए लोग 

वीडियो का लास्ट सीन और भी चौंकाने वाला है, जहां MoVlogs उस कार के नीचे से बिल्कुल बेपरवाही से चलते हुए नजर आते हैं, जैसे यह महज कोई सजावटी सामान हो. इस अनोखे कारनामे को देख लोग हैरान रह गए हैं. सोशल मीडिया पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “लिविंग रूम में ला फरारी! ये तो पागलपन है.” वहीं एक अन्य ने कहा, “उम्मीद है ये भूकंप में ना गिरे.”

लोगों ने इस पर सवाल भी उठाए

हालांकि कई लोगों ने इस पर सवाल भी उठाए हैं. कुछ ने इसे गैर-जिम्मेदार और असुरक्षित बताया, वहीं कुछ ने तंज कसते हुए कहा कि असली फरारी खरीदने की बजाय यह झूमर बनाना बच्चों जैसा है. एक कमेंट में था, “ये तो प्लास्टिक का खिलौना लग रहा है. किसी टूटे खिलौने को ठीक करके झूमर बना देना चाहिए था.”