IIT Ropar convocation ceremony: आईआईटी रोपड़ के दीक्षांत समारोह का एक मजेदार और दिल को छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इस वायरल क्लिप को मात्र एक दिन में 1.7 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो में एक छात्र और प्रोफेसर के बीच की हल्की-फुल्की मस्ती को दिखाया गया है, जो दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर रहा है. इस वीडियो ने न केवल समारोह को यादगार बनाया, बल्कि इंटरनेट पर भी धूम मचा दी.
वीडियो में कार्तिक नाम का एक छात्र अपनी डिग्री लेने मंच पर पहुंचता है. फोटो खिंचवाने के दौरान वह शरारती अंदाज में प्रोफेसर से पूछता है, "सर, क्या मैं धूप का चश्मा पहन सकता हूँ?" प्रोफेसर, जो इस पल का लुत्फ उठा रहे थे, मुस्कुराते हुए अनुमति दे देते हैं. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती. कार्तिक आगे कहता है, "सर, आपके लिए भी एक चश्मा है!" प्रोफेसर बिना हिचकिचाए जवाब देते हैं, "लाओ!" और फिर जो हुआ, उसने सबको हंसा दिया.
प्रोफेसर की मस्ती ने लूटी वाहवाही
प्रोफेसर ने तुरंत अपना चश्मा उतारा और गॉगल्स पहनकर कार्तिक के साथ पोज दिया. यह पल इतना मजेदार था कि दर्शक हंसी से लोटपोट हो गए. हॉल में मौजूद लोग तालियों और हंसी से माहौल को और जीवंत बना रहे थे. इस अनोखे पल ने न केवल समारोह को खास बनाया, बल्कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया.
सोशल मीडिया पर तारीफों की बाढ़
वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, "जब आपके प्रोफेसर दीक्षांत समारोह में काले चश्मे के लिए हां कहते हैं... और डिग्री देते समय भी उन्हें पहनते हैं! केवल आईआईटी रोपड़ में ऐसा प्रतिष्ठित क्षण!" इस कैप्शन ने वीडियो की लोकप्रियता को और बढ़ा दिया. सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रोफेसर के इस चंचल और दोस्ताना व्यवहार की जमकर तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, "ऐसा प्रोफेसर और छात्र का मेल कम ही देखने को मिलता है." एक अन्य ने टिप्पणी की, "छात्र का प्रोफेसर से इजाजत लेना और प्रोफेसर का बिना हिचक मस्ती में शामिल होना, वाकई काबिल-ए-तारीफ है."
आईआईटी रोपड़ की अनोखी पहचान
यह वीडियो न केवल एक मजेदार पल को दर्शाता है, बल्कि आईआईटी रोपड़ के खुले और दोस्ताना माहौल को भी उजागर करता है. एक यूजर ने लिखा, "यह शिक्षक तो वाइब चेक में पास हो गया!" वहीं, एक अन्य ने मजाकिया अंदाज में कहा, "प्रोफेसर की यह स्टाइल तो पूकी वाइब्स दे रही है!"