menu-icon
India Daily

Labubu Doll Controversy: शैतानी ताकत से लेकर दुर्भाग्य तक, सोशल मीडिया पर लाबुबू डॉल को लेकर क्यों छिड़ी बहस?

सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए, इसका कोई ठिकाना नहीं. इन दिनों एक अनोखी और कुछ हद तक डरावनी दिखने वाली गुड़िया, जिसे 'लाबुबू डॉल' के नाम से जाना जाता है, इंटरनेट पर छाई हुई है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Labubu Doll Controversy
Courtesy: x

Labubu Doll Controversy: सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए, इसका कोई ठिकाना नहीं. इन दिनों एक अनोखी और कुछ हद तक डरावनी दिखने वाली गुड़िया, जिसे 'लाबुबू डॉल' के नाम से जाना जाता है, इंटरनेट पर छाई हुई है. इस गुड़िया को देखकर लोग हैरान तो हैं ही, साथ ही डर भी रहे हैं. कुछ लोग इसे "शैतानी गुड़िया" या प्राचीन राक्षस से जुड़ा हुआ मान रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसके बारे में कई डरावने दावे किए जा रहे हैं, जैसे कि यह बच्चों के लिए खतरनाक हो सकती है. लेकिन क्या यह सब सच है, या महज एक अफवाह? आइए, इस रहस्यमयी गुड़िया की सच्चाई को करीब से जानते हैं.

लाबुबू डॉल को शैतानी गुड़िया मानने की शुरुआत तब हुई, जब इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ. इस वीडियो में लाबुबू डॉल को एक भयावह आकृति के साथ दिखाया गया था. वीडियो में मशहूर एनिमेटेड सिटकॉम 'द सिम्पसन्स' का एक दृश्य जोड़ा गया, जिसमें एक महिला गलती से शैतानी पुतला खरीद लेती है और उसे अपने बच्चे को दे देती है. इसके बाद अजीबोगरीब और डरावनी घटनाएं होने लगती हैं. इस वीडियो ने लोगों के मन में डर पैदा कर दिया, और सोशल मीडिया पर यह बात जंगल की आग की तरह फैल गई. लोग इसे राक्षसी रूप मानने लगे, जिससे इस गुड़िया की चर्चा और बढ़ गई.

लाबुबू डॉल का असली सच

लाबुबू डॉल की बनावट इसे एक साथ क्यूट और डरावनी बनाती है. इस अनोखी गुड़िया को हॉन्गकॉन्ग के मशहूर आर्टिस्ट कासिंग लुंग ने डिज़ाइन किया था. साल 2015 में कासिंग ने 'द मॉन्स्टर' नाम की एक पिक्चर बुक सीरीज बनाई, जिसमें लाबुबू नाम का एक कैरेक्टर था. कासिंग ने टॉय स्टोर पॉप मार्ट के साथ मिलकर इस किरदार को एक गुड़िया के रूप में बाजार में उतारा. इस गुड़िया की बड़ी-बड़ी आंखें, खरगोश जैसे लंबे कान और चेहरे पर रहस्यमयी मुस्कान इसे अनोखा बनाती है. पहली नजर में यह गुड़िया डरावनी जरूर लगती है, लेकिन यह महज एक क्रिएटिव आर्टवर्क है.

लाबुबू डॉल की बिक्री का अनोखा अंदाज़

लाबुबू डॉल की लोकप्रियता का एक बड़ा कारण इसकी बिक्री का तरीका भी है. यह गुड़िया ब्लाइंड बॉक्स में बिकती है, यानी खरीदार को यह नहीं पता होता कि बॉक्स में कौन सी गुड़िया मिलेगी. यह रहस्य और उत्साह लोगों को आकर्षित करता है. इस अनोखे कॉन्सेप्ट ने लाबुबू की डिमांड को आसमान छूने पर मजबूर कर दिया है. पॉप मार्ट का ऐप अमेरिका में टॉप रेटेड ऐप्स में शुमार हो चुका है, और कंपनी के शेयरों में भी उछाल देखने को मिला है. यह गुड़िया अब केवल एक खिलौना नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक ट्रेंड बन चुकी है.

क्या है इसकी लोकप्रियता का राज?

लाबुबू डॉल की लोकप्रियता का राज इसकी अनोखी डिज़ाइन और सोशल मीडिया की ताकत है. यह गुड़िया न केवल बच्चों, बल्कि कलेक्टर्स और आर्ट लवर्स के बीच भी पसंद की जा रही है. इसका डरावना लेकिन आकर्षक लुक और ब्लाइंड बॉक्स का कॉन्सेप्ट इसे और भी खास बनाता है. हालांकि, सोशल मीडिया पर इसके बारे में फैली अफवाहें इसे और चर्चा में ला रही हैं.