सोशल मीडिया पर एक मजेदार और हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ने सिर्फ 180 मीटर की दूरी तय करने के लिए ओला बाइक बुक की. इस छोटी सी सवारी की कीमत सिर्फ 19 रुपये थी, लेकिन इसकी वजह जानकर लोग हैरान रह गए.
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ओला बाइक राइडर को ओटीपी देती है. राइडर जब मैप पर लोकेशन देखता है, तो हैरानी से पूछता है, "आपने सही एड्रेस डाला है?" इस पर महिला शांति से जवाब देती है कि हां, यही उसका डेस्टिनेशन है.
राइडर जब कारण पूछता है, तो महिला बताती है कि वह उस गली में रहने वाले कुत्तों से डरती है और अकेले चलने से घबराती है. इसीलिए उसने कुछ ही मीटर की दूरी के लिए ओला बाइक बुक करना बेहतर समझा.
सोशल मीडिया पर मचा तहलका
इस मजेदार वाकये को खुद बाइक राइडर ने रिकॉर्ड किया था और अब यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो चुका है. वीडियो देखने के बाद कई यूज़र्स हंसी से लोटपोट हो गए. कुछ लोगों ने मजाक में इसे “टेक्नोलॉजिया” का कमाल कहा, जो एक मजेदार इंटरनेट मीम है.
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों ने जमकर प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूज़र ने लिखा, “डॉगेश भाई का खौफ.” वहीं, कई लोग यह पूछते नजर आए, “एक भी डॉग तो दिखा नहीं?”
सुरक्षा पहले, दूरी बाद में
इस घटना ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि तकनीक और ऐप आधारित सेवाएं कितनी सुविधाजनक हो सकती हैं. महिला का यह कदम भले ही लोगों को मजेदार लगे, लेकिन इसमें छिपा संदेश यह है कि सुरक्षा के लिए कोई भी छोटा कदम उठाना गलत नहीं.