menu-icon
India Daily

भूखे हाथी की भूख ने मचाया सोशल मीडिया पर धमाल, थाईलैंड की दुकान में घुसकर उड़ाई चिप्स की दावत-VIDEO

Bangkok Community Help Elephant Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी एक जनरल स्टोर में घुसकर सामान पर अपनी सूंड साफ करता नजर आता है और जाते समय दो चावल की बोरियां भी अपने साथ ले जाता है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Elephant enters store Thailand
Courtesy: social media

Bangkok Community Help Elephant Video: थाईलैंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक जंगली हाथी एक दुकान में घुसकर सामान पर अपनी सूंड साफ करता नजर आता है और जाते समय दो चावल की बोरियां भी अपने साथ ले जाता है. वीडियो में एक विशालकाय हाथी जंगल से निकलकर एक किराने की दुकान में घुस जाता है और वहां रखे चिप्स और स्नैक्स को इत्मीनान से खाने लगता है. यह दृश्य देखकर न केवल लोग हैरान हैं, बल्कि कई यूजर्स मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.

वीडियो में हाथी अपनी लंबी सूंड से दुकान की शेल्फ पर रखे सामान को टटोलता हुआ दिख रहा है, और खाने के सामान को तुरंत अपनी सूंड में लेकर खा जाता है. वह बड़े ही आराम से दुकान में घूमता है और अपने लिए खाने का सामान ढूंढता है, जैसे कि वह किसी रेस्तरां में हो. न कोई अफरा-तफरी, न कोई शोर-शराबा, हाथी एकदम शांत भाव से खाने में व्यस्त रहता है.

वायरल वीडियो

बताया जा रहा है कि यह वीडियो थाईलैंड के खाओ याई क्षेत्र का है, जहां एक नेशनल पार्क भी स्थित है. यही पार्क इस हाथी का निवास स्थान माना जा रहा है. वीडियो में ऊपर लिखा टेक्स्ट भी इसी इलाके की पुष्टि करता है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @bangkokcommunityhelp नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है – 'खाओ याई में एक हाथी आराम से एक दुकान में घुस गया. यह थाईलैंड का एक आम दिन है.' इस कैप्शन ने भी दर्शकों का खूब ध्यान खींचा है.

हाथी ने खाया, लिया और चला भी गया

वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि हाथी न केवल पेट भरकर खाता है, बल्कि रास्ते के लिए भी चिप्स और चावल साथ ले जाता है. यह पूरा घटनाक्रम इतने शांतिपूर्ण तरीके से होता है कि दुकान में मौजूद लोग तक हैरान रह जाते हैं.

सोशल मीडिया पर आए मजेदार रिएक्शंस

एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, 'क्या हम बस दुकान में मौजूद हाथी को इग्नोर करने वाले हैं?' एक अन्य ने कहा, 'मैंने इसे खाओ याई की सड़कों पर देखा है.' एक और यूजर ने कमेंट किया, 'ये एक ट्रिप पर था, पेट भी भरा और रास्ते का सामान भी ले गया.'