menu-icon
India Daily

टाटा हैरियर के 'समन मोड' ने मालिक की ही ले ली जान, दर्दनाक मौत का वीडियो सामने आने के बाद कंपनी ने क्या कहा?

तमिलनाडु के तिरुपुर से एक खौफनाक घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति की टाटा हैरियर ईवी की चपेट में आने से मौत हो गई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है.

garima
Edited By: Garima Singh
Tamil Nadu accident
Courtesy: X

Tamil Nadu accident: तमिलनाडु के तिरुपुर से एक खौफनाक घटना सामने आई है. यहां एक व्यक्ति की टाटा हैरियर ईवी की चपेट में आने से मौत हो गई. हादसा 14 अगस्त की शाम का बताया जा रहा है. जिसका वीडियो अब सामने आया है. सेंथिल नामके व्यक्ति अपनी दुकान के बाहर गाड़ी में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे. बताया जा रहा है कि यह गाड़ी सेंथिल ने महज दो सप्ताह पहले खरीदा था, समन मोड में था. यह सुविधा चाबी के उपयोग से वाहन को दूर से ही आगे-पीछे करने की अनुमति देती है.

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें साफ दिखाई देता है कि कार ड्राइवर की ओर का दरवाजा खुला था और वह ढलान पर पीछे की ओर लुढ़क रहा था. सेंथिल को उस समय गंभीर चोटें आईं, जब वे गाड़ी में चढ़ने का प्रयास कर रहे थे. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, कार समन मोड में था और हैंडब्रेक नहीं लगाया गया था, जिसके कारण यह हादसा हुआ.

टाटा मोटर्स का बयान

टाटा मोटर्स ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा, "सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो से पता चलता है कि कार गुरुत्वाकर्षण के चलते ढलान के शीर्ष से पीछे की ओर लुढ़क गया होगा और किसी अज्ञात वस्तु से टकराने के बाद उछल गया होगा, जिससे पता चलता है कि मोटर चालू नहीं थी." कंपनी ने यह भी साफ़ किया कि कार अभी भी परिवार के पास है और इसे घटना के बाद भी चलाया जा रहा है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक कार का निरीक्षण नहीं किया है.

परिवार का छलका दर्द 

टाटा मोटर्स ने अपने बयान में कहा, 'हमें इस दुखद दुर्घटना की सूचना मिली है और हम इस क्षति से बेहद दुखी हैं. हमारी संवेदनाएं, प्रार्थनाएं और समर्थन मृतक के परिवार के साथ हैं. हम वर्तमान में सभी प्रासंगिक तथ्य इकठ्ठा कर रहे हैं." एक रेडिट पोस्ट, जो कथित तौर पर मृतक के रिश्तेदार द्वारा लिखी गई थी, इसमें दावा किया गया, "ब्रांड न्यू टाटा हैरियर ईवी के समन मोड में खराबी के कारण मेरे रिश्तेदार की मृत्यु हो गई कानूनी कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है."

टाटा हैरियर ईवी और समन मोड

टाटा हैरियर ईवी को भारत में 3 जून 2025 को लॉन्च किया गया था. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इसका 'समन मोड' "आपको दूर से ही Harrier.ev को आगे या पीछे की दिशा में बुलाने में सक्षम बनाता है, जो तंग जगहों के लिए एकदम सही है." यह सुविधा वाहन को सीमित स्थानों में बिना ड्राइवर के अंदर-बाहर करने में मदद करती है.