menu-icon
India Daily

Zudio में ट्रायल रूम था फुल तो शख्स ने उतार फेंकी शर्म! स्टोर के बीचों-बीच बदले कपड़े, Video वायरल

Zudio Delhi Viral Video: दिल्ली के एक शोरूम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति फिटिंग रूम के बजाय स्टोर के बीच कपड़े बदल रहा है. लोग इस वीडियो पर सार्वजनिक शालीनता को लेकर चिंता जता रहे हैं.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
zudio delhi latest viral news
Courtesy: social media

Zudio Delhi Viral Video: दिल्ली के ज़ूडियो (Zudio) शोरूम से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स को खुलेआम स्टोर के गलियारे में कपड़े बदलते देखा जा सकता है. जहां लोग ट्रायल रूम का इंतज़ार करते हैं, वहीं यह युवक सीधे सामने ही कपड़े बदलने लगा.

यह वाकया स्टोर की बड़ी कांच की खिड़की के पास हुआ, जिससे बाहर से गुजर रहे लोग भी सब देख सकते थे. यह पूरी घटना एक अन्य ग्राहक ने रिकॉर्ड की और सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पेज 'trolls\_official' ने शेयर किया और अब तक इसे 1.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कमेंट सेक्शन में लोगों की राय बंटी हुई है. कुछ ने इसे मजेदार बताया, तो कुछ ने इसे 'शर्मनाक' करार दिया.

कुछ ने ली चुटकी...

एक यूज़र ने लिखा, 'ट्रायल रूम में इतनी भीड़ थी, बंदे को क्या करना था?' दूसरे ने कहा, 'अंकल बोले: हमारे यहां तो ऐसे ही होता है.' एक और यूजर ने लिखा, 'मैं भीड़ की वजह से कभी-कभी ऐसा कर चुका हूं.'

कुछ ने उठाए सवाल

कई यूजर्स ने इस हरकत को 'सार्वजनिक शिष्टाचार की कमी' बताया. एक ने लिखा, 'भारत में बेसिक सिविक सेंस रखना जैसे गुनाह हो गया है.' एक अन्य ने सवाल उठाया, 'उसके कपड़े बदलने से आपको परेशानी है या वीडियो बनाने से नहीं शर्म आती?' एक यूजर ने कहा, 'बिना इजाजत वीडियो बनाना खुद भी प्राइवेसी का उल्लंघन है.'

दिल्ली एक बार फिर चर्चा में

दिल्ली का मेट्रो सफर हो या सड़क का ड्रामा, अब शॉपिंग स्टोर भी चर्चा में है. लोग कह रहे हैं, 'दिल्ली वाले कहीं भी एंटरटेनमेंट देने से नहीं चूकते.'