menu-icon
India Daily

प्रकृति से पंगा लेना शख्स को पड़ा भारी, तेज बहाव में बाइक समेत बहा, वीडियो में देखें कैसे चंद सेकेंड में निकल गई 'हीरोपंती'

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक बाइक सवार जल्दबाजी में तेज बहते नाले को पार करने की कोशिश करता है. शुरू में वह धीरे-धीरे आगे बढ़ता है, लेकिन जैसे ही वह नाले के बीच पहुंचता है, पानी का तेज बहाव उसकी बाइक पर दबाव डालने लगता है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Uttarakhand video
Courtesy: x

Uttarakhand video: प्रकृति की ताकत के सामने इंसान की कोई औकात नहीं है. इसका एक जीता-जागता उदाहरण उत्तराखंड के कालाढूंगी में देखने को मिला, जहां एक बाइक सवार की जल्दबाजी और ओवरकॉन्फिडेंस ने उसे मौत के मुंह में धकेल दिया. यह घटना अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. 

उत्तराखंड का कालाढूंगी अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. लेकिन यही सुंदरता कई बार जानलेवा भी बन जाती है. कालाढूंगी के कोटाबाग मार्ग पर स्थित गुरणी नाला इन दिनों उफान पर है. इसका तेज बहाव सड़क तक पहुंच गया है, जिससे यातायात में खतरा बढ़ गया है. इसी नाले को पार करने की कोशिश में एक बाइक सवार ने अपनी जान जोखिम में डाल दी.

बाइक सवार की जल्दबाजी बनी मुसीबत

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक बाइक सवार जल्दबाजी में तेज बहते नाले को पार करने की कोशिश करता है. शुरू में वह धीरे-धीरे आगे बढ़ता है, लेकिन जैसे ही वह नाले के बीच पहुंचता है, पानी का तेज बहाव उसकी बाइक पर दबाव डालने लगता है. "प्रकृति के सामने ‘बाहुबली’ बनने से नुकसान नेचर को नहीं बल्कि आपको ही होगा," यह दृश्य इस कहावत को सही करता दिख रहा है.

पानी के बहाव में बहा बाइक सवार

जैसे ही बाइक सवार संभलने की कोशिश करता है, पानी का तेज बहाव उसे और उसकी बाइक को अपने साथ बहा ले जाता है. वह सड़क से फिसलकर मिट्टी और ढलान की ओर खींच लिया जाता है. लेकिन इस हादसे में एक राहत की बात यह रही कि वहां मौजूद गांव वालों ने तुरंत उसकी मदद की और उसकी जान बचा ली.

समझदारी ही है असली बहादुरी

ये घटना अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में दिख रहा है कि जहां एक शख्स अपनी जान जोखिम में डाल रहा था, वहीं अन्य लोग समझदारी दिखाते हुए अपने गाड़ी को रोककर पानी के बहाव के कम होने का इंतजार कर रहे थे.