Muzaffarnagar Viral Video: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बेल्टबाज बाइक सवारों का आतंक आखिरकार खत्म हो गया. जानसठ रोड पर राह चलते लोगों पर बेल्ट से हमला करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने दबोच लिया है. अब यही आरोपी पुलिस के सामने लंगड़ाते हुए हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आ रहे हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें तीन युवक बाइक पर सवार होकर राहगीरों पर बेल्ट से हमला करते दिखे. ये घटना जानसठ रोड पर हुई थी, जिसे एक कार सवार ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई.
नई मंडी कोतवाली पुलिस ने वीडियो में दिख रही बाइक का नंबर ट्रेस कर तीनों आरोपियों - अंतरिक्ष चौधरी, रमन कश्यप और नदीम को पंचेंडा रोड से धर दबोचा. पुलिस ने इन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 170 बीएनएस के तहत कार्रवाई की.
सरेआम गुंडई मुजफ्फरनगर की सड़कों पर ! फिर पुलिस की कार्यवाई देखिए ! बदमाश कैसे सरेआम लोगों को बेल्ट से पीट रहे है! #मुजफ्फरनगर pic.twitter.com/rB0cV08KKe
— Tushar Srivastava (@TusharSrilive) June 5, 2025
पुलिस की पूछताछ में तीनों युवकों ने कबूला कि वे सिर्फ मजे के लिए राह चलते लोगों पर बेल्ट से हमला करते थे. उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह हरकत किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती थी. गिरफ्तारी के बाद तीनों युवक पुलिस की फटकार और कार्रवाई से इस कदर डर गए कि अब लंगड़ाते हुए और हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते नजर आ रहे हैं. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 'अब इन्हें अच्छे से समझ में आ गया है कि कानून हाथ में लेने का अंजाम क्या होता है.'
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. सोशल मीडिया पर भी पुलिस की तत्परता की सराहना की जा रही है. लोग कह रहे हैं कि इस तरह की कार्रवाई से ही कानून का डर बना रहता है.