गुजरात के दाहोद जिले के एक स्कूल की छात्रा का मार्कशीट वायरल हो रहा है. चौथी में पढ़ने वाली छात्रा को भी उम्मीद नहीं होगी उसका रिजल्ट ऐसा आएगा. मार्कशीट को देखने के बाद हर कोई हैरान है कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है.
दरअसल, प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा मनीषभाई को जो मार्कशीट मिला है उसमें दो विषयों में कुल अंक से भी ज्यादा अंक मिले हैं. वंशीबेन ने गुजराती विषय में 200 में 211 और गणित विषय में 200 में 212 नंबर हासिल किए थे. स्कूल की बच्ची का ये रिजल्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जब ये मामला वायरल हुआ तो मार्कशीट तैयार करने में गलती का पता चला. इसके बाद स्कूलने फिर से एक रिजल्ट जारी किया. संसोधित रिजल्ट में गुजराती में 200 में से 191 और गणित में 200 मे से 190 नंबर दिए गए. बाकी के विषय के नंबर नहीं बदले गए. गलती का पता उस समय चला जब छात्रा के परिवार ने मार्कशीट को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.