Coins Found in Alligator: अमेरिका के एक चिड़ियाघर में एक मगरमच्छ के पेट में एक साथ मेटल के 70 सिक्के मिलें हैं. रेडियोग्राफी के दौरान मगरमच्छ के पेट में मेटल के सिक्के दिखे. इसके बाद डॉक्टर्स की एक टीम ने ऑपरेशन कर मगरमच्छ के पेट से उन सिक्कों को बाहर निकला.