menu-icon
India Daily

Karnataka rain: सेल्फी लेने वालों के चेतावनी! कर्नाटक में भारी बारिश का कहर, लोगों को डैम, ब्रिज में जाने से किया गया मना

कर्नाटक के कोडागु जिले में मैसूर के निकट KRS जलाशय (Reservoir) के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के मद्देनजर, इससे पानी का बहाव बढ़ा दिया गया है. मांड्या जिले के उपायुक्त कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार, 18 अगस्त को सुबह 10 बजे से जलाशय से पानी का बहाव बढ़ाकर 80,000 क्यूसेक कर दिया गया है.  

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Karnataka Rain
Courtesy: Pinterest

Karnataka Rain: कर्नाटक के कोडागु जिले में मैसूर के निकट KRS जलाशय (Reservoir) के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के मद्देनजर, इससे पानी का बहाव बढ़ा दिया गया है. मांड्या जिले के उपायुक्त कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार, 18 अगस्त को सुबह 10 बजे से जलाशय से पानी का बहाव बढ़ाकर 80,000 क्यूसेक कर दिया गया है.  

जलाशय से पानी का बहाव, जिसका वाटर लेवल 124.8 फीट के अधिकतम जलस्तर के मुकाबले 124.54 फीट था, सुबह 8 बजे 31,550 क्यूसेक था. अधिकारियों ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अपने मवेशियों के साथ सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है.

अधिकारियों ने क्या कहा?

जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि KRS जलाशय से पानी का बहाव और बढ़ाया जा सकता है. अधिकारियों ने लोगों को नदियों के किनारे जाने से मना किया है. लोगों को पुलों पर जाने, नदियों में तैरने या सेल्फी लेने से भी मना किया गया है.

कोडागु जिले के स्कूलों में छुट्टी

IMD द्वारा 18 अगस्त को कोडागु के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किए जाने के बाद, उपायुक्त वेंकट राजा ने जिले के शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी की घोषणा कर दी है.  एक आधिकारिक बयान के अनुसार, कोडागु के उपायुक्त ने ऑरेंज अलर्ट के मद्देनजर 18 अगस्त को सभी आंगनवाड़ियों, प्राथमिक विद्यालयों, हाई स्कूलों और प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की है. अधिकारियों को 18 अगस्त को कोडागु जिले में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की आशंका है.