menu-icon
India Daily

Param Sundari: 'परम सुंदरी' का तीसरा गाना 'सुन मेरे यार वे' हुआ रिलीज, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की केमिस्ट्री ने जीता दिल

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'परम सुंदरी' का तीसरा गाना 'सुन मेरे यार वे' रिलीज हो चुका है और इसने फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट पैदा कर दी है. यह फिल्म 29 अगस्त को रिलीज होने वाली है और इस नए गाने ने दर्शकों की बेसब्री को और बढ़ा दिया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Param Sundari Song
Courtesy: social media

Param Sundari Song Sunn Mere Yaar Ve Out: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'परम सुंदरी' का तीसरा गाना 'सुन मेरे यार वे' रिलीज हो चुका है और इसने फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट पैदा कर दी है. यह फिल्म 29 अगस्त को रिलीज होने वाली है और इस नए गाने ने दर्शकों की बेसब्री को और बढ़ा दिया है. मेकर्स ने इस गाने को 'प्यार की एक नई धुन, जो दिल को छू जाए' बताकर पेश किया है और यह सचमुच दिल को छूने वाला है.

'सुन मेरे यार वे' एक रोमांटिक गाना है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की जोड़ी की शानदार केमिस्ट्री नजर आती है. यह गाना प्यार की उस भावना को बयां करता है जो किसी भी सीमा को नहीं मानता. गाने में सिद्धार्थ का किरदार जाह्नवी के दिल को जीतने की कोशिश करता दिखता है और यह कोशिश बेहद प्यारी और है. गाने के बोल और म्यूजिक इतने सुरीले हैं कि यह हर किसी के दिल को छू रहा है.

सिद्धार्थ और जाह्नवी पहली बार 'परम सुंदरी' में एक साथ नजर आएंगे और उनकी यह फ्रेश जोड़ी पहले ही सुर्खियां बटोर रही है. गाने में दोनों की केमिस्ट्री को खूबसूरती से कैप्चर किया गया है, जो फिल्म की कहानी में प्यार और जज्बात की गहराई को दर्शाता है. गाने का विजुअल्स भी लाजवाब है, जिसमें रंगीन लोकेशन्स और इमोशनल मोमेंट्स दर्शकों को बांधे रखते हैं.

फैंस ने की सिद्धार्थ-जाह्नवी की जोड़ी की जमकर तारीफ

रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया पर छा गया और फैंस ने सिद्धार्थ-जाह्नवी की जोड़ी की जमकर तारीफ की. फिल्म का ट्रेलर और पहले दो गाने पहले ही दर्शकों को एक्साइटेड कर चुके थे और अब 'सुन मेरे यार वे' ने इस उत्साह को और बढ़ा दिया है. यह गाना न सिर्फ फिल्म की कहानी को आगे ले जाता है, बल्कि प्यार के जज्बे को भी खूबसूरती से पेश करता है. 'परम सुंदरी' की रिलीज का इंतजार अब और भी बेसब्री भरा हो गया है, क्योंकि यह गाना दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने का दम रखता है.


Icon News Hub