नई दिल्ली: आज के डिजिटल जमाने में क्रेडिट कार्ड सिर्फ सुविधा नहीं, बल्कि एक स्मार्ट फाइनेंशियल टूल बन चुका है. ऑनलाइन खरीदारी से लेकर बिल पेमेंट तक, हर जगह क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर कैशबैक, रिवॉर्ड पॉइंट्स और डिस्काउंट जैसे फायदे मिलते हैं. मेट्रो शहरों में रहने वाले लोगों के लिए इसकी जरूरत और ज्यादा बढ़ गई है, लेकिन कई लोग फीस और छिपे हुए शुल्कों के कारण इसके उपयोग से दूर रहते हैं.
अगर आप अपना पहला क्रेडिट कार्ड बनवा रहे हैं या दूसरा कार्ड लेने की सोच रहे हैं, तो आपको ज्यादा फीस वाली प्रीमियम रेंज में जाने की जरूरत नहीं है. बाजार में ऐसे कई विकल्प मौजूद हैं जो ₹1,000 से कम वार्षिक शुल्क में बेहतरीन फायदे देते हैं. इनमें से दो कार्ड तो पूरी तरह लाइफटाइम फ्री हैं, जबकि अन्य कार्ड खर्च करने पर शुल्क माफ करने की सुविधा के साथ आते हैं. आइए जानते हैं कौन-से क्रेडिट कार्ड इस लिस्ट में शामिल हैं.
अगर आप बिना किसी शुल्क के क्रेडिट कार्ड चाहते हैं, तो Amazon Pay ICICI और IDFC First Millennia Credit Card बेहतरीन विकल्प हैं. इनमें न जॉइनिंग फीस है और न ही वार्षिक शुल्क. Amazon कार्ड पर विदेशी खर्चों पर केवल 1.99% शुल्क लगता है. वहीं, IDFC Millennia कार्ड बिना शुल्क स्मार्ट खर्च वालों के लिए किफायती विकल्प साबित होता है.
Flipkart Axis Bank Credit Card ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए शानदार साबित हो सकता है. Myntra पर 7.5% कैशबैक और फ्यूल पर surcharge waiver जैसे लाभ इसे उपयोगी बनाते हैं. Axis Bank ACE Credit Card पर बिल पेमेंट करने पर 5% कैशबैक की सुविधा मिलती है, साथ ही हर साल 4 मुफ्त लाउंज विजिट भी शामिल हैं.
यदि आपका अधिकतर खर्च ऑनलाइन होता है, तो SBI Cashback Credit Card एक मजबूत विकल्प है. इस कार्ड पर ऑनलाइन खरीदारी में 5% कैशबैक मिलता है. हालांकि इसकी वार्षिक फीस ₹999 है, लेकिन ₹2 लाख सालाना खर्च करने पर यह फीस माफ हो जाती है, जिससे ये कार्ड लाभकारी हो जाता है.
HDFC MoneyBack+ Credit Card रोजमर्रा के ऑनलाइन खर्च करने वालों के लिए आकर्षक है. Amazon, Flipkart, Swiggy, BigBasket जैसी जगहों पर 10X कैशपॉइंट मिलता है. सामान्य खर्चों पर भी 2 कैशपॉइंट/₹150 की दर से लाभ मिलता है, जो लंबे समय में एक अच्छी बचत देता है.
अगर शुरुआती उपयोगकर्ता के लिए सबसे व्यावहारिक कार्ड चुनना हो, तो Amazon Pay ICICI एक शानदार विकल्प साबित होता है. यह बिना शुल्क के लाइफटाइम फ्री है और अनलिमिटेड रिवॉर्ड पॉइंट कमाने की सुविधा देता है. साथ ही, अंतरराष्ट्रीय लेनदेन करने वालों के लिए यह कार्ड कम शुल्क के कारण उपयोगी है.