menu-icon
India Daily

EPFO ने सुनी पेंशनरों की फरियाद, EPS-95 के तहत पुराना बकाया देने की प्रक्रिया शुरू

EPFO ने EPS-95 के लंबित पेंशन बकाए जारी करना शुरू कर दिया है. नई केंद्रीयकृत भुगतान प्रणाली के जरिए तेजी से भुगतान हो रहा है और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद योग्य कर्मचारियों को पुनर्गणना आधारित राशि मिलनी शुरू हुई है.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
EPFO ने सुनी पेंशनरों की फरियाद, EPS-95 के तहत पुराना बकाया देने की प्रक्रिया शुरू
Courtesy: x

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने EPS-95 योजना के तहत लंबे समय से लंबित पड़े पेंशन बकाए जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सुप्रीम कोर्ट के 2022 के फैसले के बाद योग्य कर्मचारियों ने उच्च पेंशन विकल्प के लिए आवेदन दिए थे. अब नई केंद्रीकृत पेमेंट प्रणाली के तहत EPFO द्वारा पुनर्गणना के आधार पर पेंशन राशि का भुगतान तेजी से किया जा रहा है. जुलाई 2025 से इसकी पहली किश्त जारी हो चुकी है और हर महीने भुगतान में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी जा रही है.

EPFO ने शुरू की EPS-95 के बकाए की रिलीज

EPFO ने सुप्रीम कोर्ट के नवंबर 2022 के आदेश के बाद योग्य पेंशनरों के आवेदन इकट्ठा किए थे. अब इनकी पुनर्गणना पूरी होने पर पेंशन बकाए जारी किए जा रहे हैं. EPS-95 के तहत उच्च पेंशन का विकल्प चुनने वालों को इससे सीधे लाभ मिलेगा. संगठन के अनुसार यह प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से पूरी की जा रही है और पहले चरण का भुगतान जुलाई में हो चुका है.

नई Centralised Pension Payment System (CPPS) का प्रभाव

एक रिपोर्ट के मुताबिक EPFO ने भुगतान के लिए CPPS नामक नई प्रणाली का उपयोग शुरू किया है. यह प्लेटफॉर्म मासिक पेंशन की गणना को पूरी तरह स्वचालित बनाता है. डिजिटल वेरिफिकेशन के साथ मिलकर यह प्रोसेस को तेज़ और पारदर्शी बनाता है. EPFO का मानना है कि आने वाले महीनों में इसी प्रणाली से पेंशन प्रक्रिया और सुचारू होगी.

क्या EPS-95 के पुराने बकाए अब तेजी से मिलेंगे?

CPPS की वजह से arrears सेटलमेंट अब पहले की तुलना में कहीं अधिक सरल हो गया है. डेटा मिलान, राशि सत्यापन और भुगतान की स्पीड में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है. योग्य पेंशनरों को उम्मीद है कि वर्षों से लंबित बकाया अब बिना किसी देरी के उनके खातों में पहुंचने लगेगा.

पेंशन भुगतान में बढ़ोतरी के आंकड़े

EPFO के अनुसार जुलाई 2025 में कुल 2,819 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया, जिसमें बकाए और नियमित पेंशन शामिल थी. अगस्त 2025 में यह बढ़कर 3,050 करोड़ रुपए पहुंच गया, जबकि सितंबर 2025 में आंकड़ा 4,010 करोड़ रुपए तक पहुंच गया. यह लगातार बढ़ते भुगतान दर्शाते हैं कि लंबित मामलों के निपटान की गति तेज हो चुकी है.

भविष्य में पेंशन प्रोसेसिंग और मजबूत होने की उम्मीद

नई प्रणाली के लागू होने से EPFO को विश्वास है कि आगे के भुगतान और तेज तथा त्रुटिरहित होंगे. पेंशनरों के लिए यह राहत भरी खबर है, क्योंकि उच्च पेंशन और arrears से जुड़े मामलों में लंबे समय से देरी हो रही थी. अब CPPS इस प्रक्रिया को नई गति देने वाला साबित हो सकता है.