menu-icon
India Daily
share--v1

बाजार में जल्द ही सस्ता 'क्लाउड लैपटॉप' लॉन्च करेगा जियो, जानें क्या होगा खास, कितनी होगी कीमत

टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो बाजार में सस्ते लैपटॉप 'क्लाउड लैपटॉप' लॉन्च करने की योजना बना रही है.

auth-image
Sagar Bhardwaj
बाजार में जल्द ही सस्ता 'क्लाउड लैपटॉप' लॉन्च करेगा जियो, जानें क्या होगा खास, कितनी होगी कीमत

Cloud Laptop: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो बाजार में सस्ते लैपटॉप 'क्लाउड लैपटॉप' लॉन्च करने की योजना बना रही है. इन लैपटॉप्स की कीमत क्या होगी, इसकी जानकारी भी सामने आई है. जियो इसको लेकर लैपटॉप बेचने वाली अन्य कंपनियों जैसे एचपी, एसर, लेनेवो सहित अन्य से भी बात कर रही है.

क्या होगी क्लाउड लैपटॉप की कीमत

रिपोर्ट के अनुसार, जियो क्लाउड पर सभी स्टोरेज और प्रोसेसिंग के साथ एक टर्मिनल होगा, जो यूजर्स को सभी सेवाओं की एक्सेस देने के साथ लैपटॉप की लागत कम करने में भी मदद करेगा.

क्लाउड लैपटॉप के लिए HP क्रोमबुक की टेस्टिंग कर रहा है, हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

जानकारी के अनुसार जियो कंपनी जल्द ही 15 हजार रुपए की कीमत पर क्लाउड लैपटॉप लॉन्च कर सकती है.

क्यों सस्ते होंगे क्लाउड लैपटॉप

दरअसल, लैपटॉप की कीमत हार्डवेयर जैसे मेमोरी, प्रेसेसिंग पावर, चिपसेट सहित अन्य पर निर्भर करती है. कंपनी के द्वारा लैपटॉप की ज्यादा पावर और कैपेसिटी को कम किया जाएगा, जिससे इसकी लागत भी कम होगी. वहीं लैपटॉप की पूरी प्रोसेसिंग जियो क्लाउड के बैक एंड पर होगी.

मंथली सब्सक्रिप्शन की भी योजना

जियो ने क्लाउड पीसी के लिए मंथली सब्सक्रिप्शन पेश करने की भी योजना बनाई है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत तय नहीं की है. क्लाउड मंथली सब्सक्रिप्शन का इस्तेमाल वे लोग भी कर सकेंगे तो नया डिवाइस नहीं खरीदना चाहते हैं. इसके जरिए उनके लिए कंप्यूटिंग सर्विसेज तक पहुंचना आसान हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी हुए शिकार तो हरकत में आई केंद्र सरकार, डीपफेक मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को जारी किया नोटिस