menu-icon
India Daily
share--v1

क्या सच में खरीदी जा सकती है चांद की जमीन? कौन है इसका मालिक जो बेच रहा है प्लॉट

नई दिल्ली: हाल ही में एक खबर आई थी कि सूरत के एक बिजनेसमैन मामा ने अपनी दो भांजियों के लिए चांद पर एक एकड़ जमीन खरीदी और उसे उन्हें गिफ्ट किया.

auth-image
Vineet Kumar
क्या सच में खरीदी जा सकती है चांद की जमीन? कौन है इसका मालिक जो बेच रहा है प्लॉट

नई दिल्ली: हाल ही में एक खबर आई थी कि सूरत के एक बिजनेसमैन मामा ने अपनी दो भांजियों के लिए चांद पर एक एकड़ जमीन खरीदी और उसे उन्हें गिफ्ट किया. इससे पहले भी कई बार मीडिया में इस तरह की खबरें आई हैं जिसमें कुछ लोगों के चांद पर जमीन खरीदे जाने की बात कही जाती है. शाहरुख खान का एक ऑस्ट्रेलियाई फैन जो हर साल उनके जन्मदिन पर चांद की जमीन का एक टुकड़ा खरीदता है तो वहीं पर एक फैन ने स्वर्गीय सुशांत सिंह के नाम पर भी यहां प्लॉट खरीदा है.

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सच में धरती पर रहते हुए चांद पर जमीन खरीदी जा सकती है? आखिर कौन है वो प्रोपर्टी डीलर जो चांद पर आपका आशियाना बनाने के लिए प्लॉट बेच रहा है और क्या उसके पास वाकई में इस चीज का अधिकार है. आइये हम आपको इसके पीछे की सच्चाई बताते हैं-

क्या चांद पर खरीदी जा सकती है जमीन

10 अक्टूबर 1967 को भारत समेत 110 देशों ने एक ट्रीटी पर हस्ताक्षर किये थे जिसका नाम Outer Space Treaty था, इसके तहत पृथ्वी से बाहर अंतरिक्ष में कोई भी ग्रह, उपग्रह, पिंड या एलियन वस्तु एक कॉमन हेरिटेज होगी, जिसका मतलब है कि इन पर किसी भी देश का एकाधिकार नहीं हो सकता है और न ही कोई देश इनका निजी इस्तेमाल के लिए प्रयोग कर सकता है. आउटर स्पेस ट्रीटी के तहत चांद भी इसी का हिस्सा है जिस पर शोध, खोज या अन्य गतिविधियां सिर्फ मानवहित में ही की जा सकती है.इस संधि के तहत चांद पर जमीन की खरीद-बिक्री मान्य नहीं है. चांद पर भले ही कोई देश जाकर अपना झंडा फहरा ले लेकिन वहां का मालिक कोई नहीं बन सकता है.

क्या कानूनी है चांद पर जमीन खरीदना

हालांकि जमीन बेचने वालों का दावा है कि यह ट्रीटी देशों के बीच हुई है और जमीन की खरीद नागरिक निजी तौर पर खरीद रहे हैं, ऐसे में यह किसी भी तरह से गैरकानूनी नहीं है.अंतरिक्ष कानून से जुड़ी कई किताबें लिख चुके Dr. Jill Stuart ने अपनी एक किताब The Moon Exhibition में चांद पर जमीन खरीदने के अधिकार की बात पर भी लिखा है और साफ किया है कि यह महज एक फैशन है और यहां पर कोई भी जमीन नहीं खरीद सकता है.अगर फिर भी कोई जमीन बेच रहा है और कोई खरीद रहा है तो वो जमीन खरीदने के नाम पर एक कागज के टुकड़े की कीमत देने के जैसा ही है.

कितने में बिक रही है चांद की जमीन

चांद पर जमीन बेचने के लिए जब वेबसाइट खोजनी शुरू की तो सबसे पहला नाम Lunarregistry.com का आया जिसमें एक एकड़ जमीन की कीमत 37.50 यूएस डॉलर यानि की लगभग 3075 रुपये है.सही मायनों में देखा जाए तो चांद पर जमीन खरीदना और गिफ्ट करना महज शो ऑफ का एक गोरखधंधा है जो कि अब मिलियन डॉलर बिजनेस बन चुका है और इसी की देखा-देखी कुछ वेबसाइट फर्जीवाड़ा भी कर रही हैं. ऐसे में अगर आप हमारी सलाह मानें तो इस फिजूलखर्ची से बचें और अपनों को कुछ और गिफ्ट करें.

इसे भी पढ़ें- अब इस प्राइवेट बैंक ने अपने ग्राहकों को दिया झटका, कर्ज की बढ़ाईं ब्याज दरें