menu-icon
India Daily

दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर बड़ा हादसा! कांवड़ यात्रा ड्यूटी में लगी पुलिस की गाड़ी पलटी, 4 पुलिसकर्मी घायल

Road Accident News: दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांवड़ यात्रा ड्यूटी में लगी पुलिस की गाड़ी को एक बेकाबू कार ने टक्कर मार दी. हादसे में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें टीएसआई अनुज तोमर भी शामिल हैं. यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार रात 11 बजे हुआ.

जानकारी के अनुसार, हसनपुर से कांवड़ यात्रा मार्ग का जायजा लेकर आ रहे पुलिसकर्मी जैसे ही चौपला पुलिस चौकी के पास मुड़े, मुरादाबाद से आ रही एक तेज रफ्तार वैगनआर कार ने पुलिस की गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी. इससे पुलिस की गाड़ी पलट गई और उसमें सवार चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना के बाद आसपास बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती किया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है और आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है.


Icon News Hub