Gold Price Today: शादी-ब्याह समेत तमाम तरह के मांगलिक कार्यों के शुरू होते ही सोने और चांदी की महंगाई ने आम लोगों की चैन छीन ली है. महंगाई का आलम यह है कि सोना आज एकबार फिर महंगाई के अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर बंद हुआ.
तीन दिनों की छुट्टी के बाद इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन मंगलवार को सोने और चांदी की कीमत में बड़ी तेजी दर्ज की गई. इससे खरीददार काफी मायूस नजर आए. इसके बाद मंगलवार को सोना अपने उच्चतम भाव से करीब 500 रु. प्रति 10 ग्राम महंगा होकर तो चांदी करीब 1500 रु. प्रति किलो नरमी के साथ बंद हुई.
मंगलवार को सोना 476 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर अपने अबतक के सबसे उच्चतम भाव 61,913 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को सोना 43 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 61,437 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.
मंगलवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी बड़ी उछाल दर्ज की गई. मंगलवार को चांदी 1843 रु. महंगा होकर 74,88 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई जबकि इससे पहले शुक्रवार को सोने के उलट चांदी की कीमत में हल्की गिरावट दर्ज की गई थी. शुक्रवार को चांदी 19 रु. सस्ता होकर 73,046 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.
24 कैरेट यानी 99.9 % शुद्ध सोना 476 रु. महंगा होकर 61,913 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
23 कैरेट यानी 95.8 % शुद्ध गोल्ड 474 रु. तेजी के साथ 61,665 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ.
22 कैरेट यानी 91.7 % प्योर गोल्ड 436 रु. उछलकर 56,712 रुपये के स्तर पर रहा.
18 कैरेट यानी 75.0 % शुद्ध सोना 357 रु. की मजबूती के साथ 46,435 रुपये के स्तर पर रहा.
14 कैरेट यानी 58.3 % शुद्ध सोना 278 रु. की उछाल के साथ 36,219 रुपये के स्तर पर रहा.
यह भी पढ़ें: PMSBY- सिर्फ 2 रुपये में मिल रहा है 2,00000 रुपये का बीमा कवर, यहां जानें डिटेल्स