menu-icon
India Daily

सस्ता घर खरीदने का शानदार मौका, DDA दिवाली पर लॉन्च करने जा रहा हाउसिंग स्कीम, जानें कीमत

अगर आप लंबे समय से अपने सपनों का घर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) जल्द ही आपके लिए एक नई हाउसिंग स्कीम का ऐलान कर सकता है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
सस्ता घर खरीदने का शानदार मौका, DDA दिवाली पर लॉन्च करने जा रहा हाउसिंग स्कीम, जानें कीमत

अगर आप लंबे समय से अपने सपनों का घर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) जल्द ही  आपके लिए एक नई हाउसिंग स्कीम का ऐलान कर सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हाउसिंग स्कीम का ऐलान दिवाली के आसपास किया जा सकता है. स्कीम के तहत लगभग 30 हजार अपार्टमेंट की बिक्री की जा सकती है.

लग्जरी घर भी खरीदने का मौका


एक बिजनेस न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, डीडीए दिवाली के आसपास नई हाउसिंग स्कीम लाने की योजना बना रहा है. प्रस्तावित स्कीम के तहत अलग-अलग श्रेणियों के करीब 30 हजार अपार्टमेंट ऑफर किए जा सकते हैं, जिसमें हाई इनकम ग्रुप यानी एसएचआईजी फ्लैट और पेंटहाउस भी शामिल हो सकते हैं. स्कीम के तहत आपको एलआईजी और एमआईजी जैसे किफायती विकल्प भी मिलेंगे.

इन जगहों पर घर लेने का मौका

डीडीए की इस स्कीम के तहत द्वारका सेक्टर 19बी, सेक्टर 14, नरेला, वसंत कुंज, रोहिणी, लोक नायक पुरम जैसी जगहों पर घर ऑफर किए जा सकते हैं. बाकी जगहों पर घर की जानकारी स्कीम का ऐलान होने पर सामने आएगी. स्कीम के तहत लोगों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर घर खरीदने का मौका मिलेगा.

EWS कैटेगिरी के लोग भी खरीद पाएंगे अपने सपनों का घर

EWS यानी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए नरेला में 5000 से ज्यादा फ्लैट खरीदने का मौका हो सकता है. वहीं स्कीम के तहत 2000 एमआईजी फ्लैट और 1600 एचआईजी फ्लैट भी ऑफर किए जा सकते हैं. लोक नायक पुरम में करीब 600 एमआईजी फ्लैट और 200 EWS फ्लैट ऑफर किए जा सकते हैं. प्रीमियम कैटेगिरी की बात करें तो द्वारका सेक्टर 19बी में करीब 14 लग्जरी पेंटाहाउस और एसएचआजी कैटेगरी में करीब 170 अपार्टमेंट खरीदने का मौका मिल सकता है.

कितनी होंगी घर और फ्लैट्स की कीमतें

जहां तक कीमत का सवाल है तो सूत्रों के मुताबिक एसएचआईजी फ्लैट की कीमत 3 करोड़ से शुरू हो सकती है, वहीं एचआईजी अपार्टमेंट  की कीमत ढाई करोड़ से शुरू हो सकती है. एमआईजी फ्लैट 1 करोड़ से डेढ़ करोड़ में मिलने का अनुमान है. EWS फ्लैट 11 से 14 लाख, एलआईजी फ्लैट 15 से 30 लाख में मिलने का अनुमान है. हालांकि सटीक जानकारी स्कीम लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगी.

यह भी पढ़ें: भारत में 99% लोग अपनी कार के लिए खरीद रहे ये इंश्योरेंस, जानें इसकी खासियत