Car Insurance: जब आप शोरूम से नई कार निकालते हैं तो कार के साथ आपको कार इंश्योरेंस भी मिलता है. दरअसल, ऐसा इसलिए है क्योंकि कार की खरीद के साथ कार का इंश्योरेंस कराना अनिवार्य है.
बात जब कार इंश्योरेंस की हो रही है तो आपको बता दें कि आज के समय में जीरो डेप इंश्योरेंस का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 90 प्रतिशत से अधिक लोग अपने वाहनों के लिए जीरो डेप इंश्योरेंस का ही विकल्प चुन रहे हैं. आखिर इसमें ऐसा क्या खास है कि लोग अपनी कार के लिए इसी इंश्योरेंस को ले रहे हैं? आइए जानते हैं....
जीरो डेप को जीरो डेप्रिसिएशन कवर भी कहा जाता है. ये कार इंश्योरेंस के कॉम्प्रिहेंसिव प्लान में एक एड-ऑन कवर की तरह होता है. इस इंश्योरेंस को लेने का फायदा यह होता है कि इंश्योरेंस कंपनियां क्लेम के समय डेप्रिसिएशन नहीं काटती हैं, जिसकी वजह से आपको क्लेम का पूरा पैसा मिलता है.
मान लीजिए कि आपकी कार 3 साल पुरानी है और उसका एक्सीडेंट हो गया है. इस स्थिति में अगर आपके पास जीरो डेप इंश्योरेंस है तो बीमा कंपनी कार की हेडलाइट, शीशे, एयरबैग आदि का डेप्रिसिएशन काटे बगैर पूरा क्लेम देगी.
यह भी पढ़ें: मात्र 4,999 रुपए में आपकी पुरानी कार होगी नई, Jio ने लॉन्च किया धमाकेदार डिवाइस JioMotive