menu-icon
India Daily

भारत में 99% लोग अपनी कार के लिए खरीद रहे ये इंश्योरेंस, जानें इसकी खासियत

आज हम आपको एक ऐसे कार इंश्योरेंस के बारे में बताएंगे, जिसे खरीदने पर आपकी अपनी कार को लेकर सभी तरह की चिंताएं दूर हो जाएंगीं.

Sagar Bhardwaj
Edited By: Sagar Bhardwaj
भारत में 99% लोग अपनी कार के लिए खरीद रहे ये इंश्योरेंस, जानें इसकी खासियत

Car Insurance: जब आप शोरूम से नई कार निकालते हैं तो कार के साथ आपको कार इंश्योरेंस भी मिलता है. दरअसल, ऐसा इसलिए है क्योंकि कार की खरीद के साथ कार का इंश्योरेंस कराना अनिवार्य है.

बात जब कार इंश्योरेंस की हो रही है तो आपको बता दें कि आज के समय में जीरो डेप इंश्योरेंस का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 90 प्रतिशत से अधिक लोग अपने वाहनों के लिए जीरो डेप इंश्योरेंस का ही विकल्प चुन रहे हैं. आखिर इसमें ऐसा क्या खास है कि लोग अपनी कार के लिए इसी इंश्योरेंस को ले रहे हैं? आइए जानते हैं....

क्या है जीरो डेप इंश्योरेंस पॉलिसी

जीरो डेप को जीरो डेप्रिसिएशन कवर भी कहा जाता है. ये कार इंश्योरेंस के कॉम्प्रिहेंसिव प्लान में एक एड-ऑन कवर की तरह होता है. इस इंश्योरेंस को लेने का फायदा यह होता है कि इंश्योरेंस कंपनियां क्लेम के समय डेप्रिसिएशन नहीं काटती हैं, जिसकी वजह  से आपको क्लेम का पूरा पैसा मिलता है.

उदाहरण से समझें...

मान लीजिए कि आपकी कार 3 साल पुरानी है और उसका एक्सीडेंट हो गया है. इस स्थिति में अगर आपके पास जीरो डेप इंश्योरेंस है तो बीमा कंपनी कार की हेडलाइट, शीशे, एयरबैग  आदि का डेप्रिसिएशन काटे बगैर पूरा क्लेम देगी.

जीरो डेप कार इंश्योरेंस के फायदे

  • इसमें आपको अधिकतम कवरेज मिलता है.
  • क्लेम के दौरान नुकसान का पूरा पैसा मिलता है.
  • दुर्घटना के बाद खर्चे की चिंता नहीं रहती क्योंकि कंपनी नुकसान की पूरी भरपाई करती है.
  • क्लेम तेजी से प्रोसेस होता है.
  • जीरो डेप कार इंश्योरेंस रीसेल वैल्यू अच्छी बनी रहती है.

जीरो डेप कार इंश्योरेंस के नुकसान

  • जीरो डेप कार इंश्योरेंस का प्रीमियम अधिक होता है.
  •  यह पॉलिसी अधिकतम 2-3 साल के लिए ही मिलती है.
  • जीरो डेप में केवल कार के पार्ट्स और एक्सेसरीज की ही कवरेज मिलती है. इंजन, गियरबॉक्स और बैटरी का कोई कवरेज नहीं मिलता.

यह भी पढ़ें: मात्र 4,999 रुपए में आपकी पुरानी कार होगी नई, Jio ने लॉन्च किया धमाकेदार डिवाइस JioMotive