Atal Pension Yojana: हर इंसान चाहता है कि उसका बुढ़ापा अच्छी तरह निकले. उसे किसी भी तरह की आर्थिक परेशानी ना हो, इसके लिए हर कोई चिंतित रहा है. नौकरीपेशा लोग रिटायरमेंट के बाद के वक्त को लेकर सोचते हैं. इसके लिए अधिकतर लोग अपने खर्चों में कटौती करते हैं, ताकि सेविंग कर पाएं. सरकार भी ऐसी कई योजनाएं रन कर रही है जो बुढ़ापे में आपका सहारा बन सकती हैं.
इंडिया डेली लाइव आपके लिए केंद्र सरकार की उस महत्वाकांत्री पेंशन योजना के बारे में बताने जा रहा है, जिसमें बहुत ही कम निवेश पर 60 साल की उम्र के बाद लोगों को पेंशन मिलने लगती है. भारत सरकार की यह एक ऐसी स्कीम है जिसमें पत्नी-पत्नी दोनों को 5,000-5,000 रुपये पेंशन मिलती है. यानी पति-पत्नी अपनी जिंदगी को केंद्र सरकार की इस पेंशन योजना के तरह सुरक्षित कर सकते हैं. नीचे पढ़िए विस्तार से...
यह योजना अटल पेंशन है, जो शहर से लेकर गांव देहात तक काफी लोकप्रिय हो चुकी है. लोग बड़े पैमाने पर इसमें इनवेस्ट कर रहे हैं. भारत सरकार ने साल 2015 में अटल पेंशन योजना शुरू की थी, जिसमें 18 से 40 साल उम्र तक का कोई भी निवेश कर सकता है. खास बात ये है कि इस स्कीम में मैच्योरी पर निवेशक को 60 साल उम्र होते ही सरकार रिटर्न में पेंशन के रुप मे हर महीने 5,000 रुपये देती है.
साथ ही अटल पेंशन योजना के तहत अगर किसी भी कारण से निवेशक की 60 साल से पहले मौत हो जाती है, तो उनके पति या फिर पत्नी को पेंशन की सुविधा मिलती है. जबकि पति-पत्नी दोनों की मृत्यु की स्थिति में नॉमिनी को पूरा पैसा मिलता है। इसके साथ ही निवेश को इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत छूट भी मिलती है.