नई दिल्ली: आज के समय में नियमित बचत और रिटायरमेंट की प्लानिंग, आवश्यकता नहीं बल्कि जरुरत बन गई है. आज अगर आप ठीकठाक कमा रहे हैं, तो आगे भी हालात ऐसे ही रहेंगे, ये जरुरी नहीं. खासकर प्राइवेट सेक्टर में काम करनेवालों पर हमेशा जॉब जाने का संकट मंडराता रहता है. ऐसे में अगर समय रहते आप अपना निवेश प्लान करते हैं, तो भविष्य में इसका लाभ भी आपको मिलता है.
अगर आप भविष्य को सिक्योर करने की मंशा से निवेश का प्लान बना रहे हैं, तो सरकार द्वारा शुरू किए गए स्कीमों में निवेश करना आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. सरकार की अटल पेंशन योजना भी एक ऐसा ही विकल्प है, जिसमें आप बिना किसी जोखिम के सुरक्षित निवेश कर पेंशन पाने की पात्रता प्रॉपर कर सकते हैं. केंद्र की इस योजना के तहत 60 साल की उम्र पूरी होने पर हर महीने पेंशन दी जाती है.
दरअसल, अटल पेंशन योजना केंद्र सरकार की एक सामाजिक सुरक्षा योजना है, जिसका उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के लोगों को बुढ़ापे में आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है. इसमें निवेश करने पर 60 वर्ष की आयु के बाद 1,000 से लेकर 5,000 रुपये तक की मासिक पेंशन प्राप्त की जा आसकती है. सबसे खास बात ये है कि सरकार भी इस योजना में कुछ हद तक योगदान देती है, जिससे निवेश और आसान व सुरक्षित हो जाता है.
इस योजना के तहत अगर आप निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो, पति-पत्नी सम्मलित रूप से इस योजना में ज्वाइंट अकाउंट के माध्यम से शामिल हो सकते हैं. 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद हर महीने तय राशि के रूप में पेंशन मिलने लगती है. योजना में नियमित मासिक निवेश करना अनिवार्य है. अगर किसी कारणवश निवेशक की मौत हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में परिवार को पेंशन या कॉर्पस राशि प्राप्त होती है.
अटल पेंशन योजना में जुड़ने के लिए कुछ पात्रता शर्तें निर्धारित की गई हैं जैसे कि:
इस योजना के तहत निवेश करने के लिए अलग-अलग प्लान्स हैं और आपको कितनी पेंशन राशि प्राप्त होगी? यह आपके द्वारा की गई मासिक जमा राशि पर निर्भर करती है. उम्र के आधार पर निवेश राशि भी अलग-अलग होती है. मान लीजिये कि अगर आप 18 साल की उम्र में निवेश करते हैं, तो ₹210 प्रति माह निवेश करना पड़ेगा तो और 60 वर्ष की उम्र के बाद ₹5,000 मासिक पेंशन मिलती है. 30 साल की उम्र में वही पेंशन पाने के लिए ₹577 प्रति माह निवेश करना पड़ता है.