menu-icon
India Daily

SBI ने करोड़ों कस्टमरर्स को दी चेतावनी, गलती से इस लिंक पर न करें क्लिक वरना खाली हो जाएंगा अकाउंट

SBI ने ग्राहकों को चेतावनी दी है कि किसी अनजान लिंक या APK फाइल पर क्लिक करना खतरनाक हो सकता है. यह आपके बैंक अकाउंट, OTP और फोन डेटा को मिनटों में चोरी कर सकता है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
sbi warning india daily
Courtesy: social media

आजकल साइबर फ्रॉड तेजी से बढ़ रहा है, और ठग नई-नई तरकीबें इस्तेमाल कर रहे हैं. SBI ने एक नई चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अनजान लिंक या APK फाइल इंस्टॉल करना आपके बैंक अकाउंट, पासवर्ड, OTP और फोन की पूरी जानकारी जोखिम में डाल सकता है. 

बैंक ने स्पष्ट किया है कि हमेशा सिर्फ Google Play Store या Apple App Store से ही ऐप डाउनलोड करें और किसी भी संदिग्ध लिंक से दूरी बनाए रखें.

सस्पीसियस APK क्या है

APK असल में Android फोन पर ऐप इंस्टॉल करने की फाइल होती है. लेकिन इंटरनेट पर फेक APK फाइलें ठगों द्वारा बनाई जाती हैं. इन्हें इंस्टॉल करते ही फोन में वायरस फैल जाता है। ठग स्क्रीन रिकॉर्ड, OTP, बैंक ऐप पासवर्ड और गैलरी, कॉन्टैक्ट्स, लोकेशन तक तक एक्सेस कर सकते हैं। एक क्लिक में पूरा फोन उनका हो सकता है।

SBI ने क्यों जारी की चेतावनी

SBI ने कहा कि कई ग्राहकों को ऐसे मैसेज मिल रहे हैं- 'आपका अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा, KYC अपडेट करें', 'बैंक वेरिफिकेशन पेंडिंग है, ऐप इंस्टॉल करें' या 'रिफंड के लिए लिंक क्लिक करें.' इन लिंक पर क्लिक करते ही APK डाउनलोड होती है और फोन हैक हो जाता है. बैंक ने कहा कि कभी भी अनजान लिंक से APK इंस्टॉल न करें.

ठग कैसे खाते हैं अकाउंट

ठग पहले नकली मैसेज भेजते हैं. जब यूजर लिंक पर क्लिक करता है तो APK फोन में इंस्टॉल हो जाती है. इसके बाद ठग रिमोट एक्सेस लेकर OTP, PIN और UPI तक पढ़ लेते हैं. मिनटों में बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. यह पूरी प्रक्रिया इतनी चुपचाप होती है कि यूजर को पता भी नहीं चलता.

सुरक्षा के लिए कदम

SBI ने ग्राहकों को सलाह दी है कि अनजान लिंक पर क्लिक न करें, APK केवल Play Store/App Store से ही डाउनलोड करें. किसी भी साइबर फ्रॉड की स्थिति में तुरंत 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें. जागरूक रहकर ही आप अपने अकाउंट और डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं.

सावधानी और जागरूकता जरूरी

साइबर फ्रॉड से बचने के लिए नियमित रूप से अपने बैंक ऐप अपडेट करें और किसी भी संदिग्ध ईमेल, मैसेज या कॉल से सावधान रहें. Stop. Think. Before you click याद रखें कि एक क्लिक आपकी मेहनत की कमाई खतरे में डाल सकता है.