आजकल साइबर फ्रॉड तेजी से बढ़ रहा है, और ठग नई-नई तरकीबें इस्तेमाल कर रहे हैं. SBI ने एक नई चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अनजान लिंक या APK फाइल इंस्टॉल करना आपके बैंक अकाउंट, पासवर्ड, OTP और फोन की पूरी जानकारी जोखिम में डाल सकता है.
बैंक ने स्पष्ट किया है कि हमेशा सिर्फ Google Play Store या Apple App Store से ही ऐप डाउनलोड करें और किसी भी संदिग्ध लिंक से दूरी बनाए रखें.
APK असल में Android फोन पर ऐप इंस्टॉल करने की फाइल होती है. लेकिन इंटरनेट पर फेक APK फाइलें ठगों द्वारा बनाई जाती हैं. इन्हें इंस्टॉल करते ही फोन में वायरस फैल जाता है। ठग स्क्रीन रिकॉर्ड, OTP, बैंक ऐप पासवर्ड और गैलरी, कॉन्टैक्ट्स, लोकेशन तक तक एक्सेस कर सकते हैं। एक क्लिक में पूरा फोन उनका हो सकता है।
SBI ने कहा कि कई ग्राहकों को ऐसे मैसेज मिल रहे हैं- 'आपका अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा, KYC अपडेट करें', 'बैंक वेरिफिकेशन पेंडिंग है, ऐप इंस्टॉल करें' या 'रिफंड के लिए लिंक क्लिक करें.' इन लिंक पर क्लिक करते ही APK डाउनलोड होती है और फोन हैक हो जाता है. बैंक ने कहा कि कभी भी अनजान लिंक से APK इंस्टॉल न करें.
ठग पहले नकली मैसेज भेजते हैं. जब यूजर लिंक पर क्लिक करता है तो APK फोन में इंस्टॉल हो जाती है. इसके बाद ठग रिमोट एक्सेस लेकर OTP, PIN और UPI तक पढ़ लेते हैं. मिनटों में बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. यह पूरी प्रक्रिया इतनी चुपचाप होती है कि यूजर को पता भी नहीं चलता.
One tap on a suspicious APK may give fraudsters access to your phone, OTPs and bank accounts.
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) December 1, 2025
Ignore unsolicited links, trust only official app stores and keep your banking secure.
✅ Download apps only from the Play Store or App Store.
🚫 Never install suspicious APKs from… pic.twitter.com/Na3sokkhiR
SBI ने ग्राहकों को सलाह दी है कि अनजान लिंक पर क्लिक न करें, APK केवल Play Store/App Store से ही डाउनलोड करें. किसी भी साइबर फ्रॉड की स्थिति में तुरंत 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें. जागरूक रहकर ही आप अपने अकाउंट और डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं.
साइबर फ्रॉड से बचने के लिए नियमित रूप से अपने बैंक ऐप अपडेट करें और किसी भी संदिग्ध ईमेल, मैसेज या कॉल से सावधान रहें. Stop. Think. Before you click याद रखें कि एक क्लिक आपकी मेहनत की कमाई खतरे में डाल सकता है.