menu-icon
India Daily

साल खत्म होने से पहले मिली बड़ी खुशखबरी! सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, चेक करें अपने शहर के ताजा रेट

दिसंबर की शुरुआत में तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत 10 रुपये घटाकर होटल-रेस्टोरेंट कारोबारियों को राहत दी है.

princy
Edited By: Princy Sharma
साल खत्म होने से पहले मिली बड़ी खुशखबरी! सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, चेक करें अपने शहर के ताजा रेट
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: दिसंबर की शुरुआत देशभर के उपभोक्ताओं, खासकर होटल-रेस्टोरेंट कारोबारियों के लिए अच्छी खबर लेकर आई है. महीने के पहले ही दिन तेल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने कमर्शियल LPG सिलेंडरों के दाम घटा दिए हैं. यह कटौती 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडरों पर लागू हुई है, जिनका उपयोग बड़े स्तर पर होटल, ढाबे, रेस्टोरेंट और कैटरिंग व्यवसाय करते हैं. 1 दिसंबर से लागू नई दरों के अनुसार, IOCL ने इन सिलेंडरों के दाम में 10 रुपये तक की कटौती की है.

सबसे अच्छी बात यह है कि घरेलू रसोई गैस यानी 14.2 किलो वाले LPG सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसका सीधा लाभ देश के लाखों परिवारों को मिलेगा, क्योंकि उनके मासिक बजट पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा. मौजूदा समय में कई जरूरी वस्तुओं की कीमतें बढ़ रही हैं, ऐसे में रसोई गैस की स्थिर कीमतें उपभोक्ताओं को राहत देती हैं.

नई दरों के अनुसार:

  • दिल्ली: ₹1580.50 (पहले ₹1590.50)
  • कोलकाता: ₹1684 (पहले ₹1694)
  • मुंबई: ₹1531 (पहले ₹1541)
  • चेन्नई: ₹1739.50 (पहले ₹1749.50)

भले ही कटौती सिर्फ 10 रुपये की है, लेकिन जिन कारोबारियों को रोजाना कई सिलेंडरों की जरूरत पड़ती है, उनके लिए यह राहत बड़ी साबित होती है. खासकर शादी और त्योहारों के मौसम में, जब खाने-पीने के कारोबार में गैस की खपत बढ़ जाती है, तब यह कटौती खर्च में अहम कमी लाती है.

घरेलू गैस के दाम स्थिर

घरेलू सिलेंडरों की कीमतों पर नजर डालें तो:

  • दिल्ली: ₹853
  • मुंबई: ₹852.50
  • लखनऊ: ₹890.50
  • वाराणसी: ₹916.50
  • अहमदाबाद: ₹860
  • हैदराबाद: ₹905
  • पटना: ₹951

पिछले महीनों में कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों का उतार-चढ़ाव हुआ था. नवंबर में कीमतों में 5 रुपये की कमी हुई . सितंबर में बड़ी राहत देते हुए 51 रुपये की कटौती की गई. अक्टूबर में दाम 16 रुपये बढ़ाए गए. ये बदलाव ग्लोबल क्रूड ऑयल मार्केट, डॉलर-रुपया विनिमय दर और परिवहन लागत के अनुसार होते हैं. चूंकि कमर्शियल LPG पर सब्सिडी नहीं मिलती, इसलिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में होने वाले हर बदलाव का सीधा असर इसकी कीमतों पर पड़ता है.

किसको-कैसे फायदा देगी?

  • होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों के खर्च में सीधी बचत होगी.
  • शादी-त्योहार के सीजन में कैटरिंग सेवाओं की लागत कम होगी, जिससे मुनाफा बढ़ सकता है.
  • घरेलू उपभोक्ता खुश रहेंगे, क्योंकि उनके सिलेंडर के दाम जस के तस हैं.
  • महंगाई के बीच यह छोटी राहत बाजार में पॉजिटिव असर डाल सकती है.

कुल मिलाकर, दिसंबर की शुरुआत कमर्शियल गैस उपयोग करने वालों के लिए फायदेमंद है. घरेलू LPG की स्थिर कीमतों ने परिवारों के बजट को भी सुरक्षित रखा है. यदि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में स्थिरता बनी रहती है, तो आने वाले महीनों में और भी राहत मिल सकती है.