menu-icon
India Daily

Viral Video: तेज भागने के चक्कर में Google Map ने पहुंचाया ऐसी जगह, कार निकालने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस

Viral Video: आज के दौर में लोग अधिकांश लोग कहीं आने जाने के दौरान गूगल मैप का उपयोग करते हैं. ज्यादातर समय लोग अपने गंतव्य पर पहुंच जाते हैं लेकिन कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है.

Suraj Tiwari
Edited By: Suraj Tiwari
viral video

हाइलाइट्स

  • पहाड़ी पर पहुंची कार
  • यूजर बोले- गूगल मैप पहुंचा देगा यमराज के द्वार

Viral Video: आज के दौर में लोग अधिकांश लोग कहीं आने जाने के दौरान गूगल मैप का उपयोग करते हैं. ज्यादातर समय लोग अपने गंतव्य पर पहुंच जाते हैं लेकिन कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है जिससे कि लोगों को कुछ समझ नहीं आता है कि ये हम कहां आ गए है. इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. जिसमें एक कार गूगल मैप के द्वारा ऐसी जगह पहुंच जाता है कि गाड़ी निकालने के लिए पुलिस बुलानी पड़ती है.

पहाड़ी पर पहुंची कार

जैसा कि वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक SUV कार सीढ़ीयों पर फंसी हुई नजर आ रही है. जिसको देखने के लिए बहुत से लोगों की भीड़ लगी हुई है. जबकि वहीं कार में बैठे हुए लोग भी वहीं पर नजर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार कार वाले ने कहीं जाने के लिए गूगल मैप में दिख रहे शार्टकट रास्ते का सहारा लिया. जिसके बाद गूगल मैप उसको ऐसी जगह ले गया जहां से निकलने के लिए कार ड्राइवर को अपनी कार निकलवाने के लिए पुलिस को बुलानी पड़ी. कार जाकर एक पतले से रास्ते के सीढ़ी में जाकर फंस गई.

यूजर बोले- गूगल मैप पहुंचा देगा यमराज के द्वार

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Rajmajiofficial नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है कि एक SUV ड्राइवर कर्नाटक के लिए Google Map का उपयोग कर रहा था, इस दौरान कार तमिलनाडु के एक पहाड़ी के शहर गुडलूर में बने सीढ़ियों पर फंस गई. इस वीडियो को देखकर बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं एक यूजर ने लिखा कि गूगल मैप कभी लोगों को यमराज के यहां भी इसी तरह पहुंचा सकता है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि लोगों को गूगल मैप के साथ अपने दिमाग को भी खोलकर रखना चाहिए.