कौन हैं एशिया की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल


Suraj Tiwari
2024/01/04 21:56:49 IST

जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन

    सावित्री जिंदल वर्तमान में ओपी जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन हैं.

भारत में पांचवा स्थान

    सावित्री जिंदल भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं. उनका कुल नेट वर्थ 25.3 अरब डॉलर बताया जाता है.

एशिया में सबसे अमीर

    वहीं सावित्री जिंदल भारत के साथ ही एशिया की सबसे अमीर महिला हैं. इसके साथ ही वो दुनियां की अमीर लोगों की लिस्ट में 94वें नंबर पर हैं.

ओपी जिंदल

    वह जिंदल ग्रुप के फाउंडर ओपी जिंदल की पत्नी हैं जिनकी मृत्यु 2005 में हो गई थी. वो हरियाणा सरकार में मंत्री थे.

कभी नहीं गईं स्कूल

    रिपोर्ट्स के मुताबिक सावित्री कभी स्कूल नहीं गई फिर भी पति की मौत के बाद जिंदल ग्रुप का सभी काम उन्होंने खुद संभाल लिया.

जिंदल स्टील

    73 वर्षीय जिंदल की जिंदल स्टील भारत में स्टील की तीसरी सबसे बड़ी उत्पादक कंपनी है.

More Stories